सौभाग्य सिंह शेखावत राजस्थानी भाषा के भारतीय लेखक हैं।[1][2]

'सौभाग्य सिंह शेखावत'
जन्म 22 जुलाई 1924
भगतपुरा, सीकर
आवास श्री सौभाग्य सदन ए-6 करणी नगत, करणी भवन महल मार्ग, बीकानेर
पोस्ट भगतपुरा, वाया खूड़, सीकर
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा अंतिम वर्नाकुलर (वीएफ)
पेशा लेखक एवं कवि
कार्यकाल 1950-वर्तमान
गृह-नगर भगतपुरा, सीकर
पदवी उप - निदेशक (सेवानिवृत्त), राजस्थान शोध संस्थान, चोपसाणी, जोधपुर
पूर्व-अध्यक्ष, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर (2 बार)
प्रसिद्धि का कारण राजस्थानी साहित्य
जीवनसाथी पद्म कँवर मेड़तानीजी
बच्चे कँ॰ रघुवीर सिंह, कँ॰ महावीर सिंह और कँ॰ धर्मवीर सिंह शेखावत
माता-पिता ठाकुर कलू सिंह

यद्यपि मामूली शिक्षा के साथ भी वो उच्च श्रेणी के विद्वानों में गिने जाते हैं जिन्होंने राजस्थान के लगभग सभी शोध पत्रिकाओं में अपना योगदान दिया है।[3]

  1. Unfamiliar relations: family and history in South Asia By Indrani Chatterjee
  2. A Critical inventory of Rāmāyaṇa studies in the world, Volume 2 By K. Krishnamoorthy, Satkari Mukhopadhyay, Sahitya Akademi
  3. मोहन लाल, संपा॰ (2006). The Encyclopaedia of Indian Literature (Volume Five (Sasay To Zorgot), Volume 5. साहित्य अकादमी. पृ॰ 4008. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-260-1221-3.