परतंत्र और स्वतंत्र चर
(स्वतंत्र चर से अनुप्रेषित)
गणित में स्वतंत्र चर (independent variable) ऐसी राशि होती है जिसका मान (value) किसी अन्य राशि पर निर्भर न हो। इसके विपरीत परतंत्र चर (dependent variable) ऐसी राशि होती है जिसका मान एक या एक से अधिक स्वतंत्र चरों पर निर्भर हो। उदाहरण के लिए यदि किसी खेत में डाली गई खाद की मात्रा को के चिन्ह द्वारा प्रकट करा जाए और उस खेत में पैदा होने वाले गेंहू को द्वारा, तो फ़सल की मात्रा खेत में डाली गई खाद की मात्रा का एक फलन (फ़न्क्शन) होगी, जिसे गणितीय रूप से = () लिखा जा सकता है। इसमें स्वतंत्र चर है जबकि परतंत्र चर है।[1][2]