स्वरूप सागर (Swaroop Sagar Lake) एक छोटी सी झील है जो भारत के राजस्थान के उदयपुर ज़िले में स्थित है। यह झील पिछोला झील और फतेहसागर झील को जोड़ती है। इसका निर्माण 1857 में महाराजा स्वरूप सिंह ने करवाया, इसकी आकृति लहर नुमा है।