हम कौन हैं?

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र
(हम कौन हैं? (2004 फ़िल्म) से अनुप्रेषित)

हम कौन हैं? २००४ की बॉलीवुड फ़ील्म है जिसमें डिम्पल कपाड़िया, अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र ने मुख्य अभिनय भूमिका निभाई। फ़िल्म का निर्देशन रवि शर्मा शंकर ने किया है जो अलौकिक रोमांचक फ़िल्म है। यह २००१ की स्पैनी फ़िल्म लोस ओत्रोस की अनधिकृत पुनःकृर्ति है।

हम कौन हैं?
निर्देशक रवि शर्मा शंकर
अभिनेता डिम्पल कपाड़िया
अमिताभ बच्चन
धर्मेन्द्र
प्रदर्शन तिथि
2004
देश भारत
भाषा हिन्दी

पटकथा संपादित करें

मेजर फ्रैंक (अमिताभ बच्चन) की पत्नी श्रीमती सान्द्रा विलियम्स (डिम्पल कपाड़िया) की नौकरानी, नौकर और बागवान के रहस्यमयी ढ़ंग से गायब हो जाने के बाद, अपने दो बच्चों सारा और डेविड के साथ एक महलनुमा घर में रहती है। सान्द्रा स्थानीय रोजगार अभिकरण को प्रतिस्थापन के लिए लिखती है। मार्था पिंटो, एक मूक महिला तथा एडगर और मारिया इन रिक्तियों के लिए आवेदन करते हैं। सान्द्रा उन्हें काम पर रख लेती हैं तथा उन्हें बताती है कि उनके बच्चों की आँखें एक ऐसी अवस्था से गुजर रही हैं कि सूरज की रोशनी से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं अतः हर समय पर्दों को गिराकर रखा जाता है।

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें