हाउस ऑफ़ कॉमन्स, कनाडा

१८६७ में ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका कानून के तहत स्थापित कनाडा का हाउस ऑफ कॉमन्स सीनेट और गवर्नर जनरल के साथ-साथ कनाडा की संसद का एक अभिन्न हिस्सा है।[1] यह ओटावा के पार्लियामेंट हिल पर स्थित संसद भवन के केंद्रीय भवन समूह में है। इसके सदस्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुन कर आते है और इन्हें सांसद कहा जाता है। २०११ में चुने गये सदस्यों को मिलाकर पिछली सांसद संख्या ३०८ थी जो कि इस बार के चुनावों के बाद बढकर ३८८ हो गयी है। इसकी सीटें जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर देश भर में विभाजित हैं। इसे ग्रीन रूम भी कहा जाता है।

वर्तमान स्थिति

संपादित करें
दल सीट %
     लिबरल पार्टी 184 54
  कंज़र्वेटिव पार्टी 99 29
     न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी 44 13
ब्लॉक क़्वेबेकोइस 10 3
ग्रीन 1 0
 कुल 338 100%

१९ अक्टूबर २०१५ को हुए संघीय चुनावों के नतीजों के अनुसार इस बार चार प्रमुख दल उभरे हैं।[2]

इन्हें भी देखें

संपादित करें

कनाडा के प्रधानमंत्री

  1. Guide to the Canadian House of Commons (PDF)|format= requires |url= (मदद). Library and Archives Canada Cataloguing in Publication (House of Commons of Canada). आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-662-68678-0. |access-date= दिए जाने पर |url= भी दिया जाना चाहिए (मदद)
  2. "CBC News: Election 2015 roundup". www.cbc.ca. मूल से 22 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-10-20.