हिमांशी खुराना

भारतीय मॉडल और अभिनेत्री

हिमांशी खुराना (जन्म-27 नवम्बर,2000) एक पंजाबी अभिनेत्री है जों कि कीरतपुर साहिब, पंजाब से हैं। [1] पंजाबी फिल्म "साड्डा हक" में बतौर अभिनेत्री उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली। उन्हें जाना जाता है पंजाब वीडियोस जैसे सोच (हार्डी संधू), इनसोम्निया (सिप्पी गिल), लादेन (जस्सी गिल) में काम करने के लिए।

हिमांशी खुराना
ਖਿੰਡਾਉਣਾ

हिमांशी खुराना ब्लैक ड्रेस में
जन्म 27 नवम्बर 2000
लुधियाना
पेशा
  • अभिनेत्री
  • गायक
कार्यकाल 2000–वर्तमान

प्रारंभिक जीवन

संपादित करें

हिमांशी खुराना का जन्म 27 नवम्बर,2000 में हुआ था,[2] उनके २ छोटे भाई भी हैं। हिमांशी का मानना है कि उनकी माता सुनीत कौर उनके जीवन में एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं।[3] मेडिकल साइंस से 12 वीं कक्षा तक बीसीएम स्कूल, लुधियाना से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की। बाद में उन्होंने विमानन क्षेत्र में आतिथ्य में डिग्री हासिल की। [3] अब वह अभिनेत्री के तौर पे काम करती हैं।

हिमांशी खुराना जब २०११ में मिस लुधियाना कांटेस्ट जीती तोह उन्होंने १७ वर्ष की आयु में अपने करियर की शुरुआत की।[4] उसके बाद वह दिल्ली चली गयी अपने करियर की चाह में। उन्हें मैक का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और उसके बाद मैकन ने अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन के लिए भी हस्ताक्षर किए। वह उसके बाद मैकेमाइट्रिप, आयु, पेप्सी, नेस्ले, गीतांजलि ज्वेलर्स, बिग बाजार, किंगफिशर, केल्विन क्लेन और कई अन्य उच्च-प्रोफाइल कंपनियों के लिए काम करने लगी। उन्होंने पंजाबी संगीत उद्योग में २०१० में अपनी पहली फिल्म "जोड़ी-बिग डे पार्टी" (पंजाबी एमसी और कुलदीप मानक) के साथ शुरुआत की। उसके बाद उन्हें काफी म्यूजिक वीडियो में देखा गया जैसे हार्डी संधू, जस्सी गिल व सिप्पी गिल के साथ। हाल ही मे हिमांशी खुराना ने बिग बॉस की सीजन 13 मे भी भाग लिया था। जिसमे वो ज्यादा दिन नही रह सकीं।

पुरस्कार और सम्मान

संपादित करें

उन्होंने "धी पंजाब दी" व नृत्य अकादमी द्वारा प्रदर्शित "मिस लुधियाना" को भी जीता। वह मिस पीटीसी पंजाबी पे भी फाइनलिस्ट रही।

  1. ""2 BOL" to feature Himanshi Khurana as the female lead". http://timesofindia.indiatimes.com/ Archived 2019-05-25 at the वेबैक मशीन. The Timesofindia. Retrieved Aug 19, 2015. External link in |website= (help)
  2. Official website.
  3. "Bollywood dream keeps Himanshi busy". Times of India. 29 January 2000. Retrieved 3 October 2000.
  4. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; India 2012 नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें