हीदा मीणा
मीणा जनजाति में कई शूरवीर पैदा हुए हैं उन्हीं में से एक हैं वीर हीदा मीणा (जन्म: 1688, मृत्यु:1750) । यह वीर जयपुर राज्य में राजा जयसिंह के समय हुआ था। 1734 में जब राजा जयसिंह ने अश्वमेध यज्ञ करने की इच्छा प्रकट की तो ब्रह्मणो ने बताया कि ऐसा करने के लिए वरदराज विष्णु की मूर्ति आवश्यक है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उस मूर्ति को सामने रखकर द्वापरयुग में युधिष्ठिर ने अश्वमेध यज्ञ कराया था।
जो उस समय कांचीपुरम के राजा के पास थी, राजा जयसिंह ने कांची के राजा से मूर्ति मांगी परंतु कांची के राजा ने मना कर दिया। इस पर राजा जयसिंह ने दरबार में बात रखी की कांची से मूर्ति लाने का साहस किसमें है। तब सभी ने सलाह दी कि यह काम सिर्फ हीदा मीणा ही कर सकता हैं। तब राजा जयसिंह ने हीदा को मूर्ति लेने भेजा, हीदा मूर्ति के साथ साथ कांची के राजा को भी बंदी बना लाया।
राजा जयसिंह ने खुश हो कर परसराम द्वारा के पीछे वाली मोती डूंगरी पर हीदा की मूर्ति लगवाकर उसे सम्मानित किया। जिसे आज हीदा की मोरी के नाम से जाना जाता हैं।