हुन्ज़ा

अंग्रेज़ी शासित भारत की एक रियासत(रजवाड़ा)
(हुंज़ा (रियासत) से अनुप्रेषित)

हुन्ज़ा (उर्दू: ہنزہ) भारत के उत्तरी क्षेत्र के उत्तरतम भाग में स्थित १९७४ तक एक रजवाड़ा था। इस रजवाड़े के दक्षिण में गलगत एजेंसी, पूर्व में नागर रजवाड़ा, उत्तर में चीनी तुर्किस्तान और उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान है। राज्य की राजधानी बाल्तित है (जिसे करीमाबाद भी कहा जाता है)।

Administrative units of India
हुन्ज़ा
Country भारत
Capitalबाल्तित (करीमाबाद)
Area१०,१०१
Languagesबुरुशस्की, वाखी, शीना
Established१५वीं शताब्दी
Abolished२५ सितंबर १९७४
Websitehttp://ladakh.nic.in/

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें