२०१७ इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल

२०१७ इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल एक दिन रात में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला था जो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर २१ मई २०१७ को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया था।

२०१७ इंडियन प्रीमियर लीग
टूर्नामेंट २०१७ इंडियन प्रीमियर लीग
मुम्बई इंडियन्स राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
१२९/८ १२८/६
२० ओवर २० ओवर
मुम्बई इंडियन्स १ रन से जीता
तिथि २१ मई २०१७
स्थान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (मुम्बई इंडियन्स)
अंपायर नाइजिल लौंग (इंग्लैंड)
सुंदरम रवि (भारत)
उपस्थिति ३४,१५८

इस फाइनल मुकाबले में मुम्बई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स १ रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में मुम्बई ने ८ विकेटों पर १२९ रन बनाए टीहे जिसके जवाब में पुणे की टीम ६ विकेट गंवाकर १२८ रन ही बना पाई थी।[1] यानी मुम्बई ने पुणे को १ रन से हरा दिया था। मैच में मुम्बई इंडियन्स के ४७ रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।[2][3]

स्कोरकार्ड संपादित करें

बनाम
मुम्बई १ रन से जीता
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
अंपायर: नाइजिल लौंग (इंग्लैंड) और सुंदरम रवि (भारत)
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: क्रुणाल पांड्या (मुम्बई)
  • मुम्बई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
  • मुम्बई इंडियन्स आईपीएल की पहली टीम बनी जिसने तीन बार खिताब जीते।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Indian Premier League, Final: Mumbai Indians v Rising Pune Supergiant at Hyderabad (Deccan), May 21, 2017". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 19 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २४ मई २०१७.
  2. Agarwal, Madhav (21 May 2017). "Black marketeers have a field day ahead of IPL final in Hyderabad on Sunday". The New Indian Express. मूल से 13 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २४ मई २०१७.
  3. Subrahmanyam, V V (22 May 2017). "First-ever IPL final in city starts slow but ends on a nail-biting finish". द हिन्दू. मूल से 10 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २४ मई २०१७.