१६ नवम्बर

दिनांक
(16 नवंबर से अनुप्रेषित)

इस 16 नवंबर को क्षितिज मिश्रा जी (खरोरा )का जन्मदिन हैं


<< नवम्बर >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३ १४ १५ १६
१७ १८ १९ २० २१ २२ २३
२४ २५ २६ २७ २८ २९ ३०
2024

१६ नवंबर ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का ३२०वॉ (लीप वर्ष में ३२१ वॉ) दिन है। साल में अभी और ४५ दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ संपादित करें

  • 1870- ओकलाहोमा अमेरिका का 46वां प्रांत बना।
  • 1914- अमरीका में फेडरल रिजर्व व्यवस्था का औपचारिक रूप से शुभारंभ हुआ।
  • 1916- सोवियत संघ के ला सेतेन्नाया में बारूद के एक कारखाने में हुए भयंकर विस्फोट में 1,000 लोगों की मौत।
  • 1965- वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के बारे में पहली सार्वजनिक घोषणा हुई।
  • 1973- स्काईलैब-4 को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।
  • 1982- अमेरिका का पांचवां अंतरिक्ष यान कोलंबिया-5 एडवर्ड सैन्य अड्डे पर उतरा।
  • 1988- बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान में 11 वर्षो में हुआ पहला आम चुनाव जीता।

जन्म संपादित करें

== निधन == लाला लाजपत राय लाठीचार्ज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई इन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता था लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की l

बाहरी कडियाँ संपादित करें