१९ फरवरी

दिनांक
(19 फरवरी से अनुप्रेषित)
<< फ़रवरी >>
सो मं बु गु शु
१०
११ १२ १३ १४ १५ १६ १७
१८ १९ २० २१ २२ २३ २४
२५ २६ २७ २८ २९
2024

१९ फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का ५०वॉ दिन है। साल में अभी और ३१५ दिन बाकी है (लीप वर्ष में ३१६)।

प्रमुख घटनाएँ

संपादित करें
  • १८७८ - थॉमस ऐल्वा एडीसन को फोनोग्राफ का पेटेंट मिला।
  • २००७ - समझौता एक्सप्रेस विस्फोट
  • २०१०
    • रूस में निर्मित समुद्री लड़ाकू विमान चार मिग-२९ के को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया।
    • बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव फुलवरिया कोड़ासी में माओवादियों ने हमला बोलकर ग्यारह लोगों को मार डाला, आधे दर्जन लोगों को घायल कर दिया तथा लगभग दो दर्जन घरों को आग लगा दी र दो घरों को डायनामाइट से उड़ा दिया। बुधवार की रात्रि लगभग ११:३५ बजे माओवादियों ने अचानक उक्त गांव को तीन ओर से घेर लिया और लोगों को घरों से बाहर निकलने को कहा एवं चुन-चुन कर उन्होंने नौ ...
    • चर्च की घंटी, इमरजेंसी के सायरन और बर्फ हटाने वाले ट्रैक्टरों से होने वाली आवाजों को छोड़कर कैसा भी शोर करने पर सख्त पाबंदी वाले ध्वनि प्रदूषण से जुड़े कानून में जर्मनी की सरकार ने संशोधन कर बच्चों को शोर मचाने का हक दिया।

बाहरी कडियाँ

संपादित करें