१९ मार्च

दिनांक
(19 मार्च से अनुप्रेषित)
<< मार्च >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३ १४ १५ १६
१७ १८ १९ २० २१ २२ २३
२४ २५ २६ २७ २८ २९ ३०
३१
2024

१९ मार्च ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का ७८वाँ (लीप वर्ष मे ७९वाँ) दिन है। वर्ष मे अभी और २८७ दिन बाकी है।

जार्ज बुश दवारा इराक युद्ध का आगज्।

प्रमुख घटनाएँ

संपादित करें
  • 1947- 19वीं अकादमी अवार्ड समारोह संपन्न हुआ जिसमें बेस्ट इयर ऑफ आवर लाइफ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित कई पुरस्कार जीते।

क्रांतिवीर चारुचंद्र बोस / बलिदान दिवस - 19 मार्च 1909 को अलीपुर केन्द्रीय कारागार में क्रांतिवीर चारुचंद्र बोस विजयी भाव से फंदा स्वयं गले में डाल लिया। उसके चेहरे पर आज भी वैसी ही मुस्कान तैर रही थी, जैसी देशद्रोही को मृत्युदंड देते समय थी। उसने सिद्ध कर दिया कि विकलांगता शुभ संकल्पों को पूरा करने में कभी बाधक नहीं होती।

बाहरी कडियाँ

संपादित करें