२ अप्रैल

दिनांक
(2 अप्रैल से अनुप्रेषित)
<< अप्रैल >>
सो मं बु गु शु
१० ११ १२ १३
१४ १५ १६ १७ १८ १९ २०
२१ २२ २३ २४ २५ २६ २७
२८ २९ ३०
2024

2 अप्रैल ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 92वाँ (लीप वर्ष मे 93वाँ) दिन है। साल मे अभी और 273 दिन बाकी हैं।

प्रमुख घटनाएँ संपादित करें

1849- ब्रिटिश पंजाब की स्थापना हुई।

  • 2010-
    • पाकिस्तान की संसद में राष्ट्रपति की असीम शक्तियों में कटौती और लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए 18वें संवैधानिक सुधार पैकेज को पेश किया गया।
    • मॉस्को मेट्रो में हुए हमले में शामिल आतंकी महिलाओं में से एक की पहचान काकेशियाई आतंकी की विधवा के तौर पर की गई। रूसी आतंकी निरोधक एजेंसी के अनुसार रूस के दागेस्तान में खसाव्यूर्त जिले की लुबियांका मेट्रो स्टेशन पर पहला हमला करने वाली 17 साल की जन्नत अब्दुररहमानोवा दागेस्तानी जमात के आतंकी उमालत मेगोमेदाव की विधवा है। उमालत पिछले साल सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया था।
  • 2011-
    • भारतीय क्रिकेट टीम ने मुम्बई के वानखड़े स्टेडियम पर खेले गए निर्णायक मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर विश्व कप क्रिकेट 2011 जीत लिया।
    • आइवरी कोस्ट में राष्ट्रपति अलासान उआतरा और निवर्तमान राष्ट्रपति लॉरांग बैग्बो के समर्थकों के बीच जारी हिंसक संघर्ष में हजारों लोगों की मृत्यु हो गई।
    • 2017- अमरीकी गायक और गीतकार बॉब डिलन ने साहित्य के लिए प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार स्वीकार कर लिया 
    • 2017- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में देश की सबसे लम्बी, चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग राष्ट्र को समर्पित किया। 

जन्म संपादित करें

निधन संपादित करें

बाहरी कडियाँ संपादित करें