अजमेर रेलवे मंडल भारतीय रेलवे के उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत चार रेलवे मंडलों में से एक है। इस रेलवे मंडल का गठन 5 नवंबर 1951 को हुआ था और इसका मुख्यालय भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर में स्थित है।

अजमेर रेलवे मंडल
System map
11-उत्तर पश्चिम रेलवे
अवस्थिति राजस्थान
प्रचालन की तिथियां 1951; 73 वर्ष पूर्व (1951)
रेल गेज मिश्रित
मुख्यालय अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन
जालस्थल एनडब्ल्यूआर आधिकारिक वेबसाइट

इनके कई मंडल जैसे की जयपुर रेलवे मंडल, बीकानेर रेलवे मंडल और जोधपुर रेलवे मंडल एनडब्ल्यूआर जोन के अंतर्गत अन्य तीन रेलवे मंडल हैं, जिनका मुख्यालय जयपुर में है।[1][2]यह मंडल वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 1,500 किमी लंबे रेलवे नेटवर्क के कुछ हिस्सों को चलाने के कारण दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के प्रमुख प्रवर्तकों में से एक है।

  1. "Zones and their Divisions in Indian Railways" (PDF). Indian Railways. मूल (PDF) से 17 April 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 January 2016.
  2. "Ajmer Railway Division". Railway Board. Western Railway zone. अभिगमन तिथि 13 January 2016.