अनुराधा (1960 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र
अनुराधा
चित्र:Anuradha-albumcover.jpg
अनुराधा का पोस्टर
निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी
लेखक राजेंद्र सिंह बेदी
पटकथा सचिन भौमिक
निर्माता हृषिकेश मुखर्जी, एल.बी.ठाकुर
अभिनेता बलराज साहनी,
लीला नायडू
संगीतकार पंडित रविशंकर
प्रदर्शन तिथि
, 1960
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत अनुराधा 1960 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

अनुराधा रॉय (लीला नायडू) एक गायिका/नर्तकी है, उन्हें डॉ निर्मल चौधरी(बलराज साहनी) से प्रेम हो जाता है। पिता की मर्जी के विरुद्ध वे डॉ चौधरी से विवाह करती हैं और एक पुत्री की माँ बनती है। डॉ चौधरी एक छोटे से गाँव में लोगों की दिन रात सेवा करते हैं और उनके पास अपने परिवार के लिये बिल्कुल समय नहीं है। ऐसे में एक दिन दीपक (अभि भट्टाचार्य) उनकी जिन्दगी में आते हैं और अनुराधा को समझा बुझा कर फिर से कलकत्ता जाने के लिये राजी करते हैं। अंत में प्रेम की जीत होती है, यानी अनुराधा अपने पति डॉ निर्मल चौधरी को छोड़ कर नहीं जातीं। इस फिल्म में कलाकारों के अभिनय के अलावा एक चीज और भी खास है और वह है सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर का मधुर संगीत।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

फिल्म के मुख्य कलाकार थे बलराज साहनी, अभि भट्टाचार्य, नासिर हुसैन, हरि शिवदासानी और असित सेन की पर सही मायनों में यह फिल्म थी खूबसूरत अभिनेत्री लीला नायडू की।

पंडित रविशंकर

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

गोल्डेन बियर बर्लिन १९६१

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें