अरेरा कॉलोनी

भोपाल में आवासीय क्षेत्र

अरेरा कॉलोनी भोपाल शहर, जो की मध्यप्रदेश की राजधानी है उसके सबसे बड़े आवासीय क्षेत्रों में से एक हैं। यह शहर के संभ्रांत आवासीय क्षेत्रों में जाना जाता है। शहर के दक्षिणी भाग में स्थित इस कॉलोनी में हरे भरे पेड़ तथा उद्यान बहुतायत की संख्या में पाए जाते हैं अरेरा कॉलोनी को 8 उपक्षेत्रों में विभक्त किया गया है जिन्हें ई १- ई ८  क्रमांक दिया गया है।    [[File:St.Joseph's Co-Ed School (New Block) in Bhopal 2.jpg|thumb|300px|E6 में स्थित सेंट जोसफ को एड स्कूल] hai]

व्युत्पत्ति संपादित करें

अरेरा कॉलोनी का नाम शहर के मध्य स्थित अरेरा पहाड़ी जोकि पुराने शहर एवं नए शहर को बांटती है के प्रभाव से पड़ा है।

महत्वपूर्ण स्थल संपादित करें

खरीदारी संपादित करें

अरेरा कॉलोनी के मुख्य खरीदारी क्षेत्र एवं बाजार मुख्यतः बिट्टन मार्केट 10 नंबर 11 नंबर 12 नंबर में है साथ ही ई ८ के नजदीक ही सेवाएं कॉन्पलेक्स नाम का व्यावसायिक स्थल भी है। मेट्रो प्लाजा नाम का शॉपिंग कॉन्पलेक्स बिट्टन मार्केट के पास स्थित है, नजदीक ही एक उपडाकघर भी है जिसका पिन कोड 462016 है यह डाकघर अरेरा कॉलोनी तथा इसके आसपास के एक बड़े क्षेत्र को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। 

होटल और रेस्तरां संपादित करें

बिट्टन मार्केट ई ५ तथा दस नंबर मार्केट जो कि इस क्षेत्र में स्थित है। यहां पर व्यापक रूप से खानपान की दुकानें होटल रेस्तरां उपलब्ध है जैसे:

  • आमेर बेकरी हट
  • ई-स्क्वायर रेस्तरां
  • बृजवासी स्वीट्स
  • कैफे कॉफी डे
  • छप्पन भोग
  • दाना पानी
  • शाम के बिंदु
  • हकीम होटल
  • गोकुल स्वीट्स
  • सागर गैरे फास्ट फूड साइकिल सूट वाला
  • डोमिनोस
  • पराठा हाउस, ई-7 अशोका सोसाइटी
  • कैफे मोजो जोजो

विद्यालय संपादित करें

इस क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में निजी एवं शासकीय विद्यालय है। उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • सेंट जोसेफ, को-एड स्कूल, भोपाल
  • अरेरा कॉन्वेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय ई-6,अरेरा कालोनी
  • भोपाल पब्लिक स्कूल
  • कैंपियन स्कूल भोपाल
  • ओरियन स्कूल
  • मार्तंड वरिष्ठ उच्चतर विद्यालय
  • MVM सीनियर स्कूल
  • नालंदा पब्लिक स्कूल
  • रेड रोज स्कूल, त्रिलंगा
  • रेणु विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय है। ई-7, अरेरा कॉलोनी
  • स्कॉलर होम पब्लिक स्कूल
  • अध्ययन हॉल नर्सरी स्कूल

अस्पताल संपादित करें

इस क्षेत्र में कई निजी तथा सरकारी अस्पताल नर्सिंग होम क्लीनिक स्थित हैं। उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध है: 

  • अग्रवाल अस्पताल
  • एएसजी नेत्र अस्पताल
  • एशियन ग्लोबस हॉस्पिटल
  • राष्ट्रीय अस्पताल
  • नर्मदा अस्पताल
  • देवानीअस्पताल
  • सुज्योति अस्पताल
  • आशा निकेतन अस्पताल
  • अनुश्री अस्पताल

खेल संपादित करें

क्षेत्र में खेल गतिविधियों हेतु कई फिटनेस क्लब जैसे अर्जुन फिटनेस क्लब गेम स्क्वैश तथा अन्य खेलों के हेतु कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। अरेरा कॉलोनी की एक विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि यहां पर कई संख्या में खेल के मैदान है यहीं पर 10 नंबर के पास स्थित ओल्ड कैंपियन स्कूल के नजदीक एक क्रिकेट का मैदान है, जहां पर सालाना मयंक चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट होते हैं, जिसमें पूरे देश से कई क्रिकेट टीमें भाग लेती हैं।

परिवहन व्यवस्था संपादित करें

अरेरा कॉलोनी भोपाल के एक महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है इसके सभी क्षेत्रों में बसों, टैक्सियों, ऑटो रिक्शा तथा मिनी बस के माध्यम से सुगमता से पहुंचा जा सकता है। अरेरा कॉलोनी से नजदीकी हबीबगंज रेलवे स्टेशन हैं जोकी भोपाल का एक उप रेलवे स्टेशन है।