हबीबगंज रेलवे स्टेशन

भारत के मध्यप्रदेश राज्य में एक रेलवे स्टेशन


रानी कमलापति रेलवे स्टेशन[1] (पूर्व नाम : हबीबगंज जंक्शन) भारतीय रेल का एक रेलवे स्टेशन है। यह भोपाल शहर में स्थित है और भोपाल शहर का दूसरा रेलवे स्टेशन है। यह भारत का पहला आईएसओ प्रमाणित निजी रेलवे स्टेशन है। 14 नवंबर 2021 को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम ​रानी कमलापति के नाम से बदल दिया गया है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
(पूर्व नाम : हबीबगंज रेलवे स्टेशन)
भारतीय रेलवे स्टेशन

रानी कमलापति रेलवे स्थानक
स्टेशन आंकड़े
पता भोपाल, मध्य प्रदेश
 भारत
ऊँचाई 495.760 मीटर (1,626.51 फीट)
लाइनें दिल्ली - चैन्नई (Broad Gauge)
संरचना प्रकार स्टैन्डर्ड (on ground station)
प्लेटफार्म ब्राड गेज
पटरियां ब्राड गेज
वाहन-स्थल उपलब्ध
साइकिल सुविधायें उपलब्ध
सामान जांच उपलब्ध
अन्य जानकारियां
आरंभ 1979; 45 वर्ष पूर्व (1979)
विद्युतीकृत हाँ
स्टेशन कूट RKMP
स्वामित्व भारतीय रेल
किराया ज़ोन पश्चिम मध्य रेलवे
सेवायें
कम्प्यूट्रीकरण टिकिट आफ़िसलगेज चेक सिस्टमपर्किंगदिव्यांग एक्सेसफूड प्लाज़ाकियोस्कWCटैक्सी स्टैन्डपब्लिक यातायात
रानी कमलापति

स्थान संपादित करें

हबीबगंज का रेलवे स्टेशन स्थित है:

नाम में परिवर्तन संपादित करें

14 नवंबर 2021 को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन[2] कर दिया गया। भारतीय प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2021 को भोपाल में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसका नाम बदलकर भोपाल रियासत की अंतिम हिंदू रानी गोंड समाज की गौरव रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है। भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर आदिवासी रानी के नाम पर रखा गया। इस स्टेशन को अब कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। रेलवे स्टेशन में अब हवाई अड्डे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Bhopal: हबीबगंज स्टेशन का नाम हुआ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, पीएम कल करेंगे लोकार्पण". आज तक. अभिगमन तिथि 2021-11-15.
  2. "हबीबगंज बना Rani Kamlapati station, देखें कैसा है एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन". आज तक. अभिगमन तिथि 2021-11-15.

इन्हें भी देखें संपादित करें