आईएनएस हंसा
आईएनएस हंसा, (आईएटीए: N/A, आईसीएओ: VOGO) एक भारतीय नौसैनिक हवाईअड्डा है जो कि गोआ में डैबोलिम के निकट स्थित है। [1] यह भारत का सबसे विशाल नौसैनिक स्टेशन है।[2] इस नौसैनिक अड्डे के परिसर के अंदर एक नागरिक परिक्षेत्र भी है जहाँ से डैबोलिम हवाईअड्डे का संचालन होता है।
आईएनएस हंसा | |||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
विवरण | |||||||||||
हवाईअड्डा प्रकार | नौसैनिक हवाईअड्डा | ||||||||||
संचालक | भारतीय नौसेना | ||||||||||
स्थिति | डैबोलिम, गोआ, भारत | ||||||||||
समुद्र तल से ऊँचाई | 184 फ़ीट / 56 मी॰ | ||||||||||
निर्देशांक | 15°22′51″N 073°49′53″E / 15.38083°N 73.83139°Eनिर्देशांक: 15°22′51″N 073°49′53″E / 15.38083°N 73.83139°E | ||||||||||
उड़ानपट्टियाँ | |||||||||||
|
इतिहास
संपादित करेंआईएनएस हंसा की स्थापना 5 सितम्बर 1961 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर के निकट सुलुर में हुई थी। शुरु में यह भारतीय वायु सेना के सुलुर वायुसेना हवाईअड्डा के साथ ही वहीं पर संचालित होता था। उस समय यहाँ आईनास 551 स्क्वाड्रन जो कि द हैवीलैंड वैम्पायर नामक विमानों का संचालन का बेस (केंद्र) हुआ करता था और हॉकर सी हॉक व ब्रेगुएत एलिज़ जैसे विमानों के प्रशिक्षण का केंद्र भी था ।[3] दिसम्बर १९६१ में भारत में गोवा के विलय के बाद आइएनएस हंसा को डैबोलिम में स्थानान्तरित कर दिया गया। 1983 में जब भारतीय नौसेना ने बीएई सी हैरियर विमानों को अपने बेडे में शामिल करना शुरु किया तो 2016 में उनके सेवानिवृति तक सनिकों को उसका प्रशिक्षण डैबोलिम में देती थी। [4] अब इस नौसेना केंद्र पर मिग 29k के दो सीटों वाले प्रशिक्षु विमानों मिग-29केयूबी का बेड़ा रहता है। आईएनएस विक्रमादित्य के साथ निशुल्क मिले १२ मिग २९के विमानों के साथ यह विमान भी नौसेना में शामिल किये गये थे।
इकाईयाँ
संपादित करें2,000 से ज्यादा सैनिक और 1,000 नागरिक आइनएस हंसा पर रहते हैं। यहाँ नौसेना के 8 भारतीय नौसैनिक वायु स्क्वाड्रनों (INAS) का हेडक्वार्टर है।
-
मिकोयान मिग-29के
-
हाल चेतक
-
हाल ध्रुव
-
कामोव का-31
इन्हें भी देखें
संपादित करें- भारतीय नौसेना
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ VAGO विमानक्षेत्र सूचना वर्ल्ड एयरपोर्ट डाटा पर। आंकड़े अक्टूबर २००६ तक अद्यतित।
- ↑ "INS Hansa will retain its importance: Navy". द इकॉनोमिक टाइम्स. 3 सितम्बर 2011. अभिगमन तिथि 16 May 2020.
- ↑ "Naval Air Stations" (अंग्रेज़ी में). भारतीय नौसेना. अभिगमन तिथि 2013-05-18.
- ↑ "Indian Navy to bid adieu to Sea Harriers on May 11 in Goa" [भारतीय नौसेना ने सी हैरियर विमानों को गोवा में ११ मई को अलविदा कहा]. द इकॉनोमिक टाइम्स (अंग्रेज़ी में). 14 जुलाई 2018. अभिगमन तिथि 16 मई 2020.