इंदिरा कोल
इंदिरा कोल (Indira Col) काराकोरम पर्वतमाला की सियाचिन मुज़ताग़ उपश्रेणी के इंदिरा कटक (इंदिरा रिज) में स्थित एक कोल (यानि कटक में बना हुआ पहाड़ी दर्रा) है।[2] यह सिआ कांगरी से 3 किमी पश्चिम में है, जो भारत, पाकिस्तान व चीन द्वारा प्रशासित क्षेत्रों के त्रिबिन्दु पर स्थित है। इंदिरा कोल दक्षिण में सियाचिन हिमानी (ग्लेशियर) और उत्तर में उरदोक हिमानी के बीच का सबसे निचला स्थान है, और सिन्धु नदी घाटी तथा तारिम द्रोणी के बीच के जलसम्भर में स्थित है। यहाँ से आसानी से उरदोक हिमानी पर उतरा नहीं जा सकता क्योंकि वह ढलान बहुत तीखी है।[3]
इंदिरा कोल | |
---|---|
उच्चतम बिंदु | |
ऊँचाई | 5,764 मी॰ (18,911 फीट) |
निर्देशांक | 35°39′52″N 76°47′52″E / 35.66444°N 76.79778°Eनिर्देशांक: 35°39′52″N 76°47′52″E / 35.66444°N 76.79778°E |
भूगोल | |
स्थान | भारत-प्रशासित सियाचिन हिमानी, चीन-प्रशासित शक्सगाम घाटी और पाकिस्तान-प्रशासित गिलगित-बल्तिस्तान की सीमा त्रिबिन्दु पर[1] |
मातृ श्रेणी | सियाचिन मुज़ताग़, काराकोरम |
ज्ञात है कि भारत का सबसे पूर्वी बिंदु किबिथू, सबसे पश्चिमी बिंदु कच्छ में सर क्रीक (गुहर मोती के पास),सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल और सबसे दक्षिणी बिंदु इंदिरा प्वाइंट है. मुख्य भूमि का सबसे दक्षिणी बिंदु कन्याकुमारी के पास "केप कोमोरिन" है.
इंदिरा कोल, सियाचिन ग्लेशियर और उरडोक ग्लेशियर के बीच एक उच्च बिंदु है. यह पूर्वी कराकोरम रेंज में स्थित है. दरअसल इंदिरा कॉल नाम के दो बिंदु हैं जिनमे एक का नाम है इंदिरा कोल ईस्ट और दूसरा है इंदिरा कोल वेस्ट.
east west indira coL
इंदिरा कोल के बारे में कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार हैं;
1. भारत का उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल 5,764 मीटर (18,911 फीट) की ऊँचाई पर कराकोरम रेंज के सियाचिन मुजताघ में स्थित है. यह वह बिंदु है जहाँ पर भारत, पाकिस्तान और चीन की सीमायें आस पास हैं.
2. इंदिरा कोल का भारत की पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी से कोई सम्बन्ध नहीं है. पूर्वी इंदिरा कोल बिंदु का नाम देवी लक्ष्मी के नामों में से एक के नाम पर “बुल्क वर्कमैन” ने 1912 में रखा था.
3. कर्नल नरेंद्र "बुल" कुमार 1981 में पश्चिमी इंदिरा कोल पर पहुंचे थे जबकि हरीश कपाडिया इसी कोल पर 1998 पहुंचे थे.
4. कोल के दक्षिण में स्थित जमीन पर पाकिस्तान और भारत दोनों देश अपना दावा करते हैं लेकिन यह सिर्फ भारत का है
लेकिन इस क्षेत्र पर भारत का नियंत्रण है. इंदिरा कोल के उत्तर में भूमि ट्रांस-कराकोरम ट्रैक्ट का हिस्सा है, जिस पर 1963 के सीमा समझौते के अंतर्गत पाकिस्तान और चीन के बीच समझौता हुआ था. इस क्षेत्र पर चीन का कब्ज़ा है लेकिन इस जमीन पर भारत भी अपना कज्बा मानता है.
5. भारत के सबसे उत्तरी बिंदु (इंदिरा कोल) और सबसे दक्षिणी बिंदु (कन्याकुमारी) के बीच की दूरी 3,065 किमी. है.
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ India is in de facto control of this region of Kashmir; the Indian claim is disputed by Pakistan. See e.g. The Future of Kashmir Archived 2017-06-14 at the वेबैक मशीन on the BBC website.
- ↑ "भारत के सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल के बारे में तथ्य".
- ↑ Kapadia, Harish (1998). "On the Siachen Glacier, Part 4". Indian Mountaineering Federation. मूल से 26 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-08-23.