ईशा गुप्ता (जन्म ४ नवम्बर १९८५) एक भारतीय अभिनेत्री है जो हिन्दी फ़िल्मों में कार्यरत है। उन्होंने २००७ में मिस इण्डिया इन्टरनेशनल का ख़िताब जीता था। उन्होंने देश को मिस इंटरनेशनल २००७ प्रतियोगिता में पेश किया। २०१२ में महेश भट्ट ने उन्हें तिन फ़िल्मों के समझौते पर विशेष फ़िल्म्स का हिस्सा बना लिया व देशमुख की फ़िल्म जन्नत 2 से बड़े पर्दे पर उतरी. वे भट्ट की फ़िल्म राज़ 3डी व प्रकाश झा की चक्रव्यूह में भी नज़र आई।

ईशा गुप्ता
Esha Gupta walks the ramp for Amit Aggarwal at Lakme Fashion Week 2017.jpg
2017 में ईशा गुप्ता
जन्म 4 नवम्बर 1985 (1985-11-04) (आयु 37)[1]
ग्रेटर नोएडा, भारत[2]
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल
कार्यकाल 2007-अबतक

प्रारंभिक जीवनसंपादित करें

ईशा गुप्ता दिल्ली के एक बिजनेसमैन की बेटी है। इनकी मां एक हाउसवाइफ है। इनका एक भाई है जिसका नाम करण गुप्ता है तथा छोटी बहन जिसका नाम नेहा गुप्ता है। ईशा गुप्ता की शुरुआती पढ़ाई ब्लू बेस्ट इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इन्होंने मास मीडिया में कर्नाटका से कोर्स किया है।

फ़िल्मेंसंपादित करें

साल फ़िल्म किरदार टिप्पणी
2012 जन्नत 2 डॉ॰ झान्वी सिंह तोमर
2012 राज़ 3डी संजना कृष्णा
2012 चक्र व्यू रिया मेनन
2013 गोरी तेरे प्यार में निशा "धत तेरे की" गीत में विशेष उपस्थिति
2014 हम शक्लस डॉ॰ शिवानी गुप्ता
2015 बेबी "बेपरवाँ" गीत में विशेष उपस्थिति
2016 रुस्तम प्रीति मखीजा
2016 तुतक तुतक तुतिया डॉ॰ शिवानी गुप्ता "रेल-गाड़ी" गीत में विशेष उपस्थिति
2017 कमांडो 2 मारिया/विक्की चड्डा विलेन
2017 बादशाहो

2019 || टोटल धमाल ||||||

सन्दर्भसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें

इंटरनेट मूवी डेटाबेस पर ईशा गुप्ता