ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध नगर ज़िला का एक उपनगर

ग्रेटर नोएडा (अंग्रेज़ी: Greater Noida) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण उपनगर है, जो दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित है। आधिकारिक दृष्टि से यह उत्तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में आता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसके निकटवर्ती ही एक अन्य उपनगर नोएडा है, जो यहाँ से दिल्ली के रास्ते में पड़ता है। ग्रेटर नोएडा एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक उपनगरों में से एक है। ग्रेटर नोएडा, जैसा कि इसका नाम है, आकार में नोएडा से भी बहुत बड़ा है और बहुत ही कम समय में अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी पहचान बना चुका है।

ग्रेटर नोएडा
नगर
ग्रेटर नोएडा का विहंगम दृश्य
ग्रेटर नोएडा का विहंगम दृश्य
देश भारत
राज्यउत्तर प्रदेश
जिलागौतमबुद्ध नगर
जनसंख्या (2011)
 • कुल1,07,676[1]
भाषा
 • आधिकारिकहिन्दी
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
पिन कोड201308
टेलीफोन कोड0120
वाहन पंजीकरणUP16
निकटतम शहरनोएडा
साक्षरता87%
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रगौतमबुद्ध नगर
वेबसाइटwww.greaternoidaauthority.in

वर्तमान समय में इसके अध्यक्ष व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमा रमण हैं।[2] रमा रमण के अनुसार नई दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात को सुगम बनाने हेतु मई 2014 तक मेट्रो ट्रेक का निर्माण शुरू हो जायेगा।[3] महान नोयडा भी कहते हैं।

 
राम प्रसाद बिस्मिल उद्यान ग्रेटर नोएडा

1980 के दशक में भारत सरकार ने यह अनुभव किया कि जिस प्रकार राजधानी दिल्ली की जनसंख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए निकट भविष्य में समस्या खड़ी हो सकती है। अत: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश व हरियाणा प्रान्तों के कुछ क्षेत्रों में आवासीय एवं औद्योगिक विकास हेतु योजनाओं का विचार किया गया और गुड़गाँव व नोएडा और ग्रेटर नौएडा जैसे नये नगर बसाये गये। इस्से पहले नौएडा और ग्रेटर नौएडा को भटनेर नाम से जाना जाता था।

नोएडा में हुए विकास का जायजा लिया गया तो सरकार को लगा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को और अधिक विस्तृत किया जा सकता है इससे भारत की अर्थव्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। अतएव उन्नीस सौ नब्बे के दशक में ग्रेटर नोएडा की नींव रखी गयी। पहले ग्रेटर नोएडा का मुख्य कार्यालय नोएडा के सेक्टर 20 में अस्थायी रूप से खोला गया और वरिष्ठ आई॰ए॰एस॰ अधिकारी योगेन्द्र नारायण को इसका चेयरमैन तथा गणेश शंकर त्रिपाठी को उनका सचिव नियुक्त किया गया। बाद में जब शुरुआती तीन सेक्टर - अल्फ़ा, बीटा और गामा कुछ-कुछ बसने लगे तो इसका प्रशासनिक कार्यालय भी ग्रेटर नोएडा में रामपुर जागीर गाँव के सामने सेक्टर गामा-II में स्थापित हो गया।

क्रान्तिकारियों की शरणगाह

संपादित करें

गौतम बुद्ध नगर जिला गजेटियर के अनुसार यहाँ यमुना व हिण्डन नदियों की दोआब (खादर) जमीन पर बसे गाँवों नलगढ़ा, तुगलपुर व रामपुर जागीर में विजय सिंह पथिक, कोतवाल धन सिंह गुर्जर, पं॰ रामप्रसाद 'बिस्मिल',उमरावसिंह गुर्जर(1857) चंद्रशेखर आजाद व भगत सिंह आदि छिपकर अपनी योजनायें बनाया करते थे। एक्सप्रेस वे के किनारे बसे नलगढ़ा गाँव में तो वह पत्थर आज भी सुरक्षित रखा हुआ है जिस पर भगत सिंह ने दिल्ली असेम्बली बम काण्ड से पूर्व कई बार बम परीक्षण करके देखा था। परीचौक पर गुर्जर शोध संस्थानविजय सिंह पथिक ऑडिटोरियम स्थित है। इसी प्रकार रामपुर जागीर गाँव, जहाँ काकोरी काण्ड के मास्टरमाइण्ड राम प्रसाद 'बिस्मिल' सन् 1919 में मैनपुरी षड्यन्त्र के पश्चात् भूमिगत रहे थे, उसकी स्मृति जनमानस में ताज़ा बनी रहे इसके लिये सेक्टर बीटा वन के ई ब्लॉक में "अमर शहीद पं॰ रामप्रसाद बिस्मिल उद्यान"[4] स्थापित किया गया है।

सांख्यकी व रहन-सहन

संपादित करें

2011 की जनगणना के अनुसार ग्रेटर नोएडा की जनसंख्या 107,676 थी, जिसमें 58,662 पुरुष 49,014 स्त्रियाँ थीं। यहाँ का साक्षरता प्रतिशत 86.54 आँका गया।[5]

वैसे तो यहाँ देश के प्रत्येक प्रान्त के लोग निवास करते हैं परन्तु वीर गुर्जर बिरादरी के लोग यहाँ के स्थानीय निवासी है और उनकी संख्या यहाँ बढोत्तरी मे है। ये वो लोग हैं जिनकी भूमि इस नगर के विकास हेतु भारी मुआवजा देकर सरकार द्वारा अधिगृहीत कर ली गई थी। यहाँ के गाँव अब नगर में विकसित हैं। उन्होंने खूबसूरत कोठियाँ बना ली हैं, उनके बच्चे अब अच्छे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और वयस्क लोग व्यापार में अच्छा पैसा कमाने लगे हैं।

वैसे तो यहाँ के निवासियों में गुर्जर बहुत भारी संख्या मे है पर साथ मे उन छात्रों की है जो देश-विदेश के दूर दराज़ क्षेत्रों से यहाँ विद्याध्ययन हेतु आते हैं या फिर मजदूरों की है जो भवन निर्माण के लिए बिल्डरों द्वारा यहाँ पर काम करने के लिए लाये गए हैं। यहाँ पर अवकाश प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी लोगों ने भी अपने लिए छोटा मोटा आशियाना बना लिया है जहाँ वे अपने परिवार के साथ रहने लगे हैं।

नोएडा के विकास की योजना से सीख लेकर ग्रेटर नोएडा का मूलभूत ढाँचा सोच समझकर बनाया गया और अगले बीस-पच्चीस वर्ष की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा गया। योजनाबद्ध विकास से आज ग्रेटर नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। अब तो गौतमबुद्ध जिले के तमाम प्रशासनिक कार्यालय भी ग्रेटर नोएडा में ही स्थापित हो चुके हैं।

आज नोएडा व ग्रेटर नोएडा दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाले महानगर बन चुके हैं। नोएडा तो इसी वर्ष विधानसभा क्षेत्र भी घोषित हो गया है। निकट भविष्य में ग्रेटर नोएडा यदि जिले का रूप धारण कर ले तो कोई आश्चर्य नहीं।

यातायात के साधन

संपादित करें

ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली एवं गाज़ियाबाद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों द्वारा जुड़ा है। यह दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर होने के कारण रेल द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा है। इस क्षेत्र में दादरी, बोड़ाकी, अजायबपुर और दनकौर रेलवे स्टेशन हैं, किन्तु नगर वासियों की निष्क्रियता के कारण कोई भी एक्सप्रेस रेलगाड़ी यहाँ नहीं रुकती। अलबत्ता अलीगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली यात्री गाड़ियों को उपरोक्त किसी भी स्टेशन से पकड़ा जा सकता है।

यातायात के साधनों को और अधिक सुगम बनाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। फिलहाल दिल्ली मेट्रो को वाया नोएडा-ग्रेटर नोएडा बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक ले जाने की योजना को प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना है।

स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिये उत्तर रेलवे ने अपना कम्प्यूटरीकृत रिजर्वेशन सेण्टर भी सेक्टर बीटा वन में खोल दिया है। इससे लोगों को आरक्षण के लिये नोएडा या दिल्ली भागना नहीं पड़ता।

अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियॉं

संपादित करें
  • Handicrafts & Gift Fair
  • Auto Expo ( लगभग फरवरी माह में)
  • Wood and Wooden Products

12 वें ऑटो एक्सपो का आयोजन 5 फ़रवरी से 11 फ़रवरी 2014 तक इस बार प्रगति मैदान के बजाय ग्रेटर नोएडा के इण्डियन एक्सपो सेण्टर एण्ड मार्ट नामक अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी स्थल में किये जाने का निर्णय लिया गया।[6]

एक्सपो मार्ट में 6 से 12 फ़रवरी तक होने वाले अगले ऑटो एक्सपो में सिर्फ़ मोटर गाडियाँ प्रदर्शित किये जाने की योजना बनायी गयी।[7] एक्सपो मार्ट में बारहवीं वाहन प्रदर्शनी में 22 देशों की पचास कम्पनियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये।[8]

दर्शनीय स्थल

संपादित करें
  • जे॰ पी॰ गोल्फ कोर्स
  • गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज पार्क]][9]
  • वीर गुर्जर विजय सिंह पथिक स्टेडियम]]‌[9]
  • अमर शहीद पं॰ राम प्रसाद बिस्मिल‌ उद्य‌ान[4]
  • बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ
  • राजस्थानी पार्क
  • श्रीगौरीशंकर मन्दिर
  • प्राचीन बाराही मन्दिर, सूरजपुर

विद्यालय

संपादित करें
  • एडवांस्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ नॉन्डेस्ट्रुक्टिवे टेस्टिंग एंड ट्रैनिंग
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल
  • रेयान इण्टरनेशनल स्कूल
  • आर॰पी॰एस इण्टरनेशनल स्कूल
  • कैम्ब्रिज स्कूल
  • जे॰पी॰ इण्टरनेशनल स्कूल
  • प्रज्ञान स्कूल
  • सेण्ट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल
  • फादर एग्नेल स्कूल
  • जी॰ डी॰ गोयनका पब्लिक स्कूल
  • गगन पब्लिक स्कूल

विश्वविद्यालय

संपादित करें
  • गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
  • नोएडा इण्टरनेशनल यूनीवर्सिटी
  • शारदा यूनीवर्सिटी
  • शिवनाडार यूनीवर्सिटी
  • गलगोटिया यूनीवर्सिटी
  • कैलाश हॉस्पिटल, डेल्टा-1
  • आई॰ टी॰ एस॰ डेण्टल कालेज एण्ड हॉस्पिटल
  • शारदा हॉस्पिटल
  • बैकसन्स होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल
  • आस्था हॉस्पिटल
  • सहदेव हॉस्पिटल
  • यथार्थ वेलनेस हॉस्पिटल
  • नवीन हॉस्पिटल
  • रोशन हॉस्पिटल
  • कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड योगा

औद्योगिक प्रतिष्ठान

संपादित करें

ग्रेटर नोएडा में कार्यरत कुछ प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठान इस प्रकार हैं-

  • हिन्दुस्तान टाइम्स लिमिटेड
  • होण्डा सिएल कार्स इण्डिया
  • तेवा एपीआई इण्डिया लिमिटेड[10]
  • सैमसंग इण्डिया इलैक्ट्रिक प्रा॰ लि॰
  • मोजर बेयर इण्डिया लि॰
  • यामाहा मोटर्स
  • एलजी इलैक्ट्रोनिक्स (इण्डिया) प्रा॰ लि॰
  • विप्रो टेक्नोलोजीज़
  • बिष्टैन एन्ड बैनैलक्स प्रा॰ लि॰
  • एशियन पेण्ट्स
  • न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर्स
  • मिण्डा कार्पोरेशन लिमिटेड,[11]
  • वीडियोकॉन डी2एच
  • लिटिल जीनियस ट्वायज़ प्रा॰ लि॰,[12]
  • हाईग्लास लेबोरेट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड,[13]
  • भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (आर॰ एण्ड डी॰ सेण्टर),
  • डेल्फी ऑटो पार्ट्स
  • एनटीपीसी (दादरी)
  • ग्रेज़ियानो ट्रान्समिसियोनी (इटालियन फर्म)
  • एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड।[14]
  • अक्षरा न्यूज ग्रुप , प्राचीन बाराही मन्दिर मार्ग, सूरजपुर
  • अनुभव कौशल केंद्र, महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के सहयोग से संचालित)

ग्रेटर नोएडा में शॉपिंग मॉल्स और हॉल की सूची।

ग्रेटर नौएडा में कालोनियॉं

संपादित करें
  • अल्फा-1
  • अल्फा-2
  • बीटा-1
  • बीटा-2
  • गामा-1
  • गामा-2
  • डेल्टा-1
  • डेल्टा-2
  • डेल्टा-3
  • डिफेन्स एम्पायर
  • ईटा
  • जीटा
  • पाई
  • ओमीक्रोन

ग्रेटर नौएडा में बहुमंजिलीय आवास (अपार्टमेंन्ट्स)

संपादित करें
  • आम्रपाली सैन्चुरीयन
  • अन्सल
  1. "Provisional Population Totals, Census of India 2011, Urban Agglomeration/Cities having population 1 lakh and above". Government of India. मूल से 13 नवंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-10-19.
  2. "रमा रमण समेत कई अधिकारियों को मिला पशस्ति पत्र". समय लाइव. राष्ट्रीय सहारा. 30 मई 2013. मूल से 1 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2014.
  3. "Work on Noida Metro to start in May-June (मई-जून 2014 तक मेट्रो ट्रेक का निर्माण शुरू)". पीटीआई नोएडा (अंग्रेज़ी में). हिन्दुस्तान टाइम्स. 24 जनवरी 2014. मूल से 28 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जनवरी 2014.
  4. "वतन की ख्वाहिशों पे जिंदगानी कुर्बान". दैनिक जागरण, नई दिल्ली. 12 अगस्त 2012. पृ॰ 24. |access-date= दिए जाने पर |url= भी दिया जाना चाहिए (मदद)
  5. "Urban Agglomerations/Cities having population 1 lakh and above" (PDF). Provisional Population Totals, Census of India 2011. मूल से 13 नवंबर 2011 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2012-07-07.
  6. ऑटो एक्सपो-2014 ग्रेटर नोएडा में होगा Archived 2013-12-11 at the वेबैक मशीन - 18 सितम्बर 2013, डेली पॉयोनियर, राकेश बिहारी झा नई दिल्ली
  7. दिल्ली नहीं, ग्रेटर नोएडा में होगा ऑटो एक्सपो 2014 इकनॉमिक टाइम्स, 11 दिसम्बर 2012, नई दिल्ली, अभिगमन तिथि: 14 दिसम्बर 2013
  8. ऑटो एक्सपो का आगाज Archived 2014-03-22 at the वेबैक मशीन - 6 फरबरी 2014 दैनिक जागरण एनडीटीपी ग्रेटर नोएडा
  9. "सिटी पार्क व स्टेडियम का नाम शहीदों के नाम पर किए जाने से जिले में हर्ष". ग्रेनोन्यूज़डॉटकॉम, ग्रेटर नोएडा. 27 जनवरी 2014. मूल से 4 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 फ़रवरी 2014.
  10. "www.tapi.com". मूल से 17 जून 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2020.
  11. "Auto Component Manufacturer : Ashok Minda Group". मूल से 5 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 अगस्त 2012.
  12. "Wooden Toys Manufacturer". मूल से 15 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 अगस्त 2012.
  13. "Manufacturer and Exporter of Pharmaceutical products". मूल से 26 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2020.
  14. "संग्रहीत प्रति". मूल से 28 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 अगस्त 2012.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें