अण्णामलै चिदम्बरम मुथैया (जन्म: 1940) भारतीय उद्योगपति और क्रिकेट प्रबन्धक हैं। वे 'साउदर्न पेट्रोकेमिकल' के अध्यक्ष हैं। यह 1999 से 2001 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप कार्य कर रहे थे।[1]

अण्णामलै चिदम्बरम मुथैया
जन्म 1940 (आयु 83–84)
चेन्नई, भारत
आवास अडयार वीला
शिक्षा की जगह मद्रास विश्वविद्यालय
पेशा उद्योगपति
पदवी अध्यक्ष, बीसीसीआई
अवधि 1999-2001
पूर्वाधिकारी राज सिंह दूंगलपुर
उत्तराधिकारी जगमोहन डालमिया
जीवनसाथी देवकी मुथैया
बच्चे अश्विन और दो बेटियाँ
माता-पिता एम ए चिदम्बरम (पिता)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

जीवन और शिक्षा संपादित करें

इनका जन्म वर्ष 1940 में हुआ था। यह उद्योगपति और क्रिकेट प्रबन्धक रहे एम ए चिदम्बरम के एक लौते पुत्र हैं। यह डेत्रोइड विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूर्ण की। इसके बाद यह अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ गए। बाद में देवकी से शादी की। इनके एक बेटा अश्विन और दो बेटियाँ हैं।

कार्य संपादित करें

जब इनके पिता 1975 में एसपीआईसी कंपनी से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद यह उनके व्यापार से जुड़े। यह पहले प्रबंध निदेशक के रूप में एक मोटर कंपनी में कार्य करते थे। यह तमिलनाडु के एक पेट्रोल कंपनी के निर्देशक भी रह चुके हैं। इसके बाद यह हेंकेल इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी से भी जुड़े।

क्रिकेट में संपादित करें

यह एफ़आईसीसीआई के अध्यक्ष बने। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सदस्य भी बने।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Executive Profile - A. C. Muthiah". Business Week. मूल से 11 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 सितंबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें