कनाडा के प्रधानमंत्री

(कनाडा के प्रधान मंत्री से अनुप्रेषित)

कनाडा का प्रधानमंत्री (फ़्रान्सीसी: [फ़्रान्सीसी] Error: {{Lang}}: invalid parameter: |3= (help)‎) पहला मुकुट का मंत्री, मंत्रीमंडल का चेयरमैन, कनाडा की सरकार का मुखिया , कनाडा के शासक या गवर्नर जनरल का सलाहकार होता है। [1] संविधान में इसका उल्लेख नहीं है लेकिन यह कार्यालय लंबे समय[a] से स्थापित सरकारी चलन के अनुसार जो यह कहता है कि सम्राट या साम्राज्ञी के प्रतिनिधि गवर्नर जनरल ऐसे व्यक्ति को ही प्रधानमंत्री चुनते हैं जिसके पास हाउस ऑफ़ कॉमन्स के चुने हुए सांसदों का विश्वासमत हासिल होता है। सामन्यत: यह व्यक्ति संसद में बहुमत हासिल करने वाले दल का नेता होता है। [2] कनाडा के प्रधानमंत्रियों को उनके नाम के आगे द राइट ऑनरेबल (फ़्रान्सीसी: [फ़्रान्सीसी] Error: {{Lang}}: invalid parameter: |3= (help)‎) के सम्मानबोधक शब्द से पुकारा जाता है। यह सम्मान उन्हें जीवन भर मिलता है ठीक वैसे ही जैसे किसी सेना के जनरल को आजीवन जनरल कहा जाता है।

प्रधानमंत्री, कनाडा
चित्र:PMO-logo.png
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय का लोगो
पदस्थ
जस्टिन ट्रूडो

४ नवम्बर २०१५ से
कनाडा का प्रधानमंत्री कार्यालय
शैलीद राइट ऑनरेबल
सदस्य
उत्तरदाइत्व
आवास
नियुक्तिकर्ताकनाडा के गवर्नर जनरल
अवधि कालमहारानी की इच्छानुसार
उद्घाटक धारकसर जॉन ए. मैक्डोनाल्ड
गठनजुलाई 1, 1867
वेतन$163,700 संसद सदस्य के तौर पे + $163,700 (कनाडाई डॉलर) प्रधानमंत्री के तौर पे, कुल $327,400 (कनाडाई डॉलर)।
वेबसाइटwww.pm.gc.ca

कनाडा के वर्तमान और २२वें प्रधानमंत्री कनाडा की कंज़र्वेटिव पार्टी के स्टीफन हार्पर हैं जिन्हें गवर्नर जनरल मिशेल जीन ने फरवरी ६, २००६ को नियुक्त किया था। कंज़र्वेटिव पार्टी २०१५ के चुनावों १९ अक्टूबर २०१५ को लिबरल पार्टी से हार गयी। परिणामस्वरूप अब हार्पर का स्थान कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडेउ लेने वाले हैं।

कार्यालय की स्थापना

संपादित करें

कनाडा के संविधान के किसी भी पुस्तक या लेख में प्रधानमंत्री की जगह का कोई प्रावधान नहीं दिया गया था और इसका उल्लेख सिर्फ संविधान कानून, १९८२ की प्रस्तावना[3][4] और Letters Patent में मिलता है जिसे १९४७ में राजा जॉर्ज षष्टम ने पेश किया था।[5] यह कार्यालय और इसकी कार्यवाईयाँ सामान्यत: संवैधानिक परंपराओं के आधार पर निर्गत होती हैं और यह यूनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के कार्यालय पर आधारित है।

  1. जब कनाडा यूनाइटेड किंगडम का उपनिवेश था।
  1. ब्रूक्स, स्टीफन (2007). Canadian Democracy: An Introduction (5 संस्करण). डॉन मिल्स: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रेस. पपृ॰ 233–234. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0-19-543103-2.
  2. Brooks 2007, पृष्ठ 235
  3. Privy Council Office. "Intergovernmental Affairs > About Canada > The Canadian Constitution". Queen's Printer for Canada. मूल से 27 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि June 7, 2010.
  4. एलिज़ाबेथ द्वितीय (March 29, 1867), Constitution Act, 1982, SchedB.37.1, ओट्टावा: Queen's Printer for Canada, मूल से 21 अक्तूबर 2009 को पुरालेखित, अभिगमन तिथि June 7, 2010
  5. George VI (1947). Letters Patent Constituting the Office of Governor General of Canada. I. ओट्टावा: King's Printer for Canada (प्रकाशित October 1, 1947). मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि May 29, 2009.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

साँचा:कनाडा के प्रधानमंत्री