कन्यादान (टीवी धारावाहिक)

कन्यादान एक भारतीय हिन्दी पारिवारिक नाटकीय धारावाहिक है, जिसका निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इसका प्रसारण सोनी टीवी चैनल पर १९ अक्टूबर १९९९ को हुआ। इस धारावाहिक में किरण खेर, जयति भाटिया, पूनम नरूला और हुसैन कुवाजरवाला मुख्य किरदार निभा रहे हैं।[2]

कन्यादान
शैलीनाटक
निर्माणकर्ताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
निर्देशककपिल कपूर
अभिनीतकिरण खेर
जयति भाटिया
पूनम नरूला
हुसैन कुवाजरवाला
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिंदी
सीजन की सं.
एपिसोड की सं.१४२
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
संपादकविकास शर्मा
कैमरा स्थापनसिंगल कैमरा
प्रसारण अवधि२२-२५ मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कसोनी टीवी
प्रसारण१९ अक्टूबर १९९९ –
२०००

ये धारावाहिक की कहानी एक मा (खेर) और उसकी दो बेटियां, एक जायज़ (भाटिया) और एक नजायाज़ (नरूला) के इर्द गिर्द घूमती है। ये धारावाहिक कैसे मा और पिता अपनी बेटियों का शादी में दान करते हैं उस आधार पर है।

  1. "निर्माता एकता कपूर नई उचाई को छूती हुई". मूल से 15 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2020.
  2. "टीवी कलाकार पूनम नरूला अपने कन्यादान धारावाहिक में निभाए गए किरदार के बारे में वार्ता लाभ करती हुई". मूल से 19 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2020.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें