कप्तान सिंह सोलंकी

भारतीय राजनीतिज्ञ
(कप्तान सिँह सोलंकी से अनुप्रेषित)

कप्तान सिंह सोलंकी (जन्म 1 जुलाई 1939) त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। अगस्त 2009 से मई 2014 तक वह राज्य सभा सदस्य थे।

कप्तान सिंह सोलंकी
जन्म 1 जुलाई 1939
भिंड जिला
नागरिकता भारत, ब्रिटिश राज, भारतीय अधिराज्य
शिक्षा जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, विक्रम विश्वविद्यालय
पेशा राजनीतिज्ञ, शैक्षणिक व्यक्ती
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी

उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, PGBT कॉलेज, उज्जैन और महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से पढ़ाई की तथा 1958-1965 की अवधि के दौरान मुरैना जिले के बानमोर में शिक्षक के रूप में और 1966-2000 से पीजीवी कॉलेज ग्वालियर में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया।[1] उन्हें जगन्नाथ पहाड़िया की जगह लेने के लिए हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। [2]

  1. "Detailed Profile – H.E. Shri Kaptan Singh Solanki – Who's Who – Government: National Portal of India". मूल से 20 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2019.
  2. "Kaptan Singh Solanki Appointed New Haryana Governor – The New Indian Express". मूल से 3 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2019.

== बाहरी कड़ियाँ == कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के 16वें राज्यपाल हैं।