कप्तान सिंह सोलंकी

भारतीय राजनीतिज्ञ

कप्तान सिंह सोलंकी (जन्म 1 जुलाई 1939) त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। अगस्त 2009 से मई 2014 तक वह राज्य सभा सदस्य थे।

कप्तान सिंह सोलंकी
जन्म 1 जुलाई 1939
भिंड जिला[1]
नागरिकता भारत, ब्रिटिश राज, भारतीय अधिराज्य
शिक्षा जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, विक्रम विश्वविद्यालय
पेशा राजनीतिज्ञ, शैक्षणिक व्यक्ती[2]
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, PGBT कॉलेज, उज्जैन और महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से पढ़ाई की तथा 1958-1965 की अवधि के दौरान मुरैना जिले के बानमोर में शिक्षक के रूप में और 1966-2000 से पीजीवी कॉलेज ग्वालियर में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया।[3] उन्हें जगन्नाथ पहाड़िया की जगह लेने के लिए हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। [4]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  2. Error: Unable to display the reference properly. See the documentation for details.
  3. "Detailed Profile – H.E. Shri Kaptan Singh Solanki – Who's Who – Government: National Portal of India". मूल से 20 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2019.
  4. "Kaptan Singh Solanki Appointed New Haryana Governor – The New Indian Express". मूल से 3 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2019.

== बाहरी कड़ियाँ == कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के 16वें राज्यपाल हैं।