काली घटा (1980 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

काली घटा (अंग्रेजी: Black cloud) 1980 में वेद राही लिखित, निर्मित एवं निर्देशित हिन्दी भाषा की फ़िल्म है। इस रूमानी एवं रोमांचक फ़िल्म के प्रमुख कलाकार शशि कपूर एवं रेखा तथा सहायक कलाकार नासिर हुसैन, ए के हंगल, डैनी डेंज़ोंग्पा, जगदीप, अरुणा ईरानी एवं ललिता पवार है| इसमें संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया तथा गीतकार आनंद बख्शी है|

काली घटा
निर्देशक वेद राही
लेखक वेद राही
कहानी वेद राही
निर्माता वेद राही
शिवालिक पिक्चर्स
अभिनेता शशि कपूर,
रेखा,
डैनी डेंज़ोंग्पा
छायाकार के जी
संपादक सुभाष गुप्ता
संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
आनंद बख्शी (गीत)
प्रदर्शन तिथियाँ
देश भारत
भाषा हिन्दी

चरित्र संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

संगीत संपादित करें

सभी गीत के गीतकार आनंद बख्शी तथा संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल है|

गीत गायक समय
"ओ पिया बहरूपिया" आशा भोसले 4:40
"काली घटा छाई प्रेम ऋत आई" मोहम्मद रफ़ी 5:10
"काली घटा छाई प्रेम ऋत आई" लता मंगेशकर 5:15
"जानेवालों का ग़म" मोहम्मद रफ़ी 4:50
"तू चलीआ मेरी महबूबा" मोहम्मद रफ़ी, आशा भोसले 4:55
"नयनों की खिड़की दिल का झरोखा" आशा भोसले 5:00
"मोहब्बत एक वादा है" आशा भोसले, हेमलता 8:55

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें