डैनी डेन्जोंगपा (जन्म- २५ फ़रवरी १९४८) एक भारतीय अभिनेता हैं। ये हिन्दी फ़िल्मों में काम करते हैं। ये भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से सम्मानित कलाकार हैं। सिक्किम में जन्में डैनी भुटिया जाति के हैं एवं भुटिया इनकी मातृभाषा है। अपने शूरूआती दिनों में ये नेपाली तथा हिन्दी फ़िल्मों में गीत गाते थे। the best अभिनेता

डैनी डेंज़ोंग्पा
DannyDenzongpa01.jpg
जन्म त्शेरिंग फिंत्सो डेंज़ोंग्पा
25 फ़रवरी 1948 (1948-02-25) (आयु 75)
सिक्किम, भारत
व्यवसाय अभिनेता

प्रमुख फिल्मेंसंपादित करें

वर्ष फ़िल्म पात्र टिप्पणी
1985 जवाब सेठ जगमोहन
१९८४(1984) मेरा दोस्त मेरा दुश्मन शैतान सिंह
१९८०(1980) फ़िर वही रात अशोक
१९८०(1980) काली घटा किशोर
बतौर निर्देशक

घातक (1996 फिल्म )

सन्दर्भसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें