खलील अहमद

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

खलील अहमद ( ०५ दिसंबर १९९७) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है।[1] इन्होंने ५ फरवरी २०१७ को २०१६-१७ के इंटर स्टेट ट्वेंटी-२० टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए खेलते हुए अपने ट्वेंटी २० कैरियर की शुरुआत की थी। जबकि ये अपने ट्वेंटी २० पदार्पण से पहले,[2] 2016 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में [3] भारतीय अंडर-१९ क्रिकेट टीम का हिस्सा थे । इसके बाद इन्होंने ६ अक्टूबर २०१७ को रणजी ट्रॉफी 2017-18 में [4] राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी।

खलील अहमद
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद
जन्म 5 दिसम्बर 1997 (1997-12-05) (आयु 27)
टोंक, राजस्थान, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली बाएं हाथ से मध्यम तेज गति
भूमिका गेंदबाज
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
2018 सनराइजर्स हैदराबाद
स्रोत : क्रिकइन्फो, ०२ अप्रैल २०१८

google.com Vikas kumar

इस प्रकार साल २०१८ के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी में [5] इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। जबकि इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में ५ फरवरी २०१८ को राजस्थान के लिए खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की।[6][7][8]

  1. "Khaleel Ahmed". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 6 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 February 2017.
  2. "Inter State Twenty-20 Tournament, Central Zone: Railways v Rajasthan at Jaipur, Feb 5, 2017". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 4 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 February 2017.
  3. "Ishan Kishan to lead India at U19 World Cup". ESPNCricinfo. मूल से 23 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 December 2015.
  4. "Group B, Ranji Trophy at Jaipur, Oct 6-9 2017". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि 6 October 2017.
  5. "List of sold and unsold players". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 28 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 January 2018.
  6. "Group C, Vijay Hazare Trophy at Chennai, Feb 5 2018". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि 5 February 2018.
  7. भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर युवा क्रिकेटर खलील अहमद को दिली मुबारकबाद
  8. क्या है खलील की खासियत