गमभन (Gamabhana) श्री ओंकार जोशी कृत ध्वन्यात्मक लिप्यंतरण (Phonetic transliteration) पर आधारित संपादित्र है जो अनेक भारतीय भाषाओं ले लिये उपयोगी है।

गमभन की मुख्य विषेषताएँ

संपादित करें
  • देवनागरी के लिये इसमें स्वतः सुधार (auto correct) करने की सुविधा भी है।
  • इसमें संचिका को जतन करने (save) की सुविधा भी है।
  • यह संचिका को TXT, DOC या HTML प्रारूप में जतन कर सकता है।
  • यह आनलाइन अथवा आफलाइन उपयोग में लाया जा सकता है।
  • यह यथा दर्शन तथा प्राप्ति (WYSIWYG) सम्पादित्र है।
  • यह मुफ्त में उपयोग के लिये या डाउनलोड के लिये उपलब्ध है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

गमभन का जालपृष्ठ