चंग्त्से (Changtse) हिमालय के महालंगूर हिमाल खण्ड का एक पर्वत है। यह तिब्बत में मुख्य रोंगबुक और पूर्व रोंगबुक हिमानियों (ग्लेशियर) के बीच में एवरेस्ट पर्वत से उत्तर में स्थित है। यह विश्व का ४५वाँ सर्वोच्च पर्वत है। चंग्त्से पर्वत से चंग्त्से हिमानी बहती है जो आगे जाकर पूर्व रोंगबुक हिमानी में मिल जाती है। यहाँ पर चंग्त्से झील नामक एक सरोवर भी है जो 6,216 मीटर (20,394 फ़ुट) की ऊँचाई पर है और सम्भवतः विश्व की तीसरी सबसे ऊँची झील है।[1][2]

चंग्त्से
Changtse
काला पत्थर से चंग्त्से का दृश्य
उच्चतम बिंदु
ऊँचाई7,543 मी॰ (24,747 फीट) 
45वाँ सर्वोच्च
उदग्रता520 मी॰ (1,710 फीट)
निर्देशांक28°01′31″N 86°54′51″E / 28.02528°N 86.91417°E / 28.02528; 86.91417निर्देशांक: 28°01′31″N 86°54′51″E / 28.02528°N 86.91417°E / 28.02528; 86.91417
नामकरण
हिन्दी अनुवादउत्तर पर्वत
भाषा का नामतिब्बती
भूगोल
चंग्त्से is located in तिब्बत
चंग्त्से
चंग्त्से
दक्षिण-पश्चिमी तिब्बत में स्थिति
स्थानतिब्बत
मातृ श्रेणीमहालंगूर हिमाल
आरोहण
प्रथम आरोहणअक्तूबर 1982
सरलतम मार्गहिमबर्फ़ पर चढ़ाई

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "The Highest Lake in the World: 3. "Changtse Pool"". मूल से 24 अगस्त 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 फ़रवरी 2017.
  2. Astill, Tony. Mount Everest : The Reconnaissance 1935. Published by the Author, 2005. ISBN 0-9549201-0-4