चांग ला (Chang La) भारत के लद्दाख़ क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी दर्रा है। यह 5,360 मीटर (17,590 फ़ुट) की ऊँचाई पर काराकोरम की लद्दाख़ पर्वतमाला नामक उपश्रेणी में लेह से पांगोंग त्सो (झील) के मार्ग पर स्थित है। यह चांगथंग पठार का प्रमुख प्रवेशद्वार माना जाता है।[1][2]

चांग ला
Chang La
ऊँचाई5,360 m (17,585 ft)
चक्रमणलेह से पांगोंग त्सो (झील) के मार्ग पर
स्थान भारत
पर्वतमालालद्दाख़ पर्वतमाला (काराकोरम)
चांग ला Chang La is located in जम्मू और कश्मीर
चांग ला Chang La
जम्मू व कश्मीर में चांग ला

लद्दाख़ी भाषातिब्बती भाषा में "चांग" का अर्थ "उत्तरी" और "ला" का अर्थ "पहाड़ी दर्रा" होता है।

चित्रदीर्घा

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. GeoNames. "Chang La Pass". मूल से 29 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-06-17.
  2. Jina, Prem Singh (31 August 1998). Ladakh: The Land & The People. India: Indus Publishing. पपृ॰ 25–26. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-7387-057-6.[मृत कड़ियाँ]