चाचौड़ा जिला

मध्य प्रदेश का प्रस्तावित जिला
(चाचौड़ ज़िला से अनुप्रेषित)

चाचौड़ा मध्यप्रदेश के प्रस्तावित ज़िले में आता हैं। चाचौड़ा को ज़िले के रूप में कैबिनेट द्वारा 18 मार्च 2020 को स्वीकृति दी गई। चाचौड़ा ज़िला, गुना से अलग होकर बनेगा। गुना ज़िले की 3 तहसीलों चाचौड़ा, कुंभराज और मधुसूदनगढ़ को मिलाकर ज़िले का गठन प्रस्तावित है लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते फ़िलहाल ज़िले का गठन नहीं हो पाया है।[1][2][3][4]

प्रस्तावित चाचौड़ा ज़िला
Proposed Chachaura district
मध्य प्रदेश का प्रस्तावित ज़िला
चाचौड़ा स्थित श्री महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर
चाचौड़ा स्थित श्री महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर
प्रस्तावित चाचौड़ा ज़िला is located in मध्य प्रदेश
प्रस्तावित चाचौड़ा ज़िला
प्रस्तावित चाचौड़ा ज़िला
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°10′54″N 77°00′29″E / 24.18167°N 77.00806°E / 24.18167; 77.00806
मुख्यालयचाचौड़ा
संभागग्वालियर
प्रान्तमध्य प्रदेश
देश भारत
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
 • समुद्र तल से ऊंचाई475 मीटर
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
Postal code (PIN)473118
दूरभाष कोड07546

चाचौड़ा का ऐतिहासिक महत्व भी है। चाचौड़ा का प्राचीन नाम चम्पावती है यहां श्री बाग बागेश्वर धाम में रियासत कालीन अत्यंत प्राचीन शिवलिंग एवं इसके नज़दीक ही चम्पावती दुर्ग मौजूद हैं।[5]

स्वतंत्रता पूर्व एवं तत्कालीन इतिहास

चाचौड़ा एक ऐतिहासिक नगरी है जिसका प्राचीन नाम चम्पावती है। इसके अलावा चाचौड़ा रियासत के राजा विक्रम सिंह की पत्नी का नाम भी चम्पावती था जिनके नाम पर चाचौड़ा में चम्पावती दुर्ग बना है जिसका निर्माण लगभग सन् 1675 ईस्वी में हुआ था। एवं स्वतंत्रता पश्चात् देश के प्रथम आम निर्वाचन के समय ही सन् 1951 ईस्वी में चाचौड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व आ चुका था जो उस समय मध्य भारत प्रान्त के 79 निर्वाचन क्षेत्रों में एक था। इस तरह वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश राज्य के गठन के पूर्व ही चाचौड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आ गया था।

प्रमुख धार्मिक स्थान

  • श्री बाग बागेश्वर धाम
  • श्री हनुमान मंदिर छान
  • श्री अम्बाला धाम, गुरु जी आश्रम
  • श्री दूंदालाजी बड़े गणेश जी मंदिर
  • श्री भरतलाल जी मंदिर
  • श्री दिगम्बर जैन मंदिर
  • गायत्री शक्ति पीठ
  • माँ महिषासुर मर्दिनी मंदिर

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "MP में अब होंगे 55 ज़िले : कमलनाथ केबिनेट ने चाचौड़ा, नागदा और मैहर को दी मंज़ूरी". News18 हिंदी. 2020-03-18. अभिगमन तिथि 2024-07-25.
  2. "मध्यप्रदेश में बनेंगे तीन नये ज़िले, कैबिनेट में लगी मुहर". Navbharat Times हिंदी. 2020-03-18. अभिगमन तिथि 2024-09-27.
  3. "मैहर-नागदा-चाचौड़ा ज़िला बनाने मंजूरी". patrika.com हिंदी. 2020-03-18. अभिगमन तिथि 2024-10-15.
  4. "नागदा, मैहर व चाचौड़ा को ज़िला बनाने की मिली मंजूरी". Dainik Bhaskar हिंदी. 2020-03-19. अभिगमन तिथि 2024-10-15.
  5. "तीन तहसीलों को मिलाकर चाचौड़ा को बनाया ज़िला". Naidunia हिंदी. 2020-03-19. अभिगमन तिथि 2024-09-27.