चौसा (Chausa) भारत के बिहार राज्य के बक्सर ज़िले में स्थित एक गाँव है।[1][2]

चौसा
Chausa
चौसा is located in बिहार
चौसा
चौसा
बिहार में स्थिति
निर्देशांक: 25°30′29″N 83°53′42″E / 25.508°N 83.895°E / 25.508; 83.895निर्देशांक: 25°30′29″N 83°53′42″E / 25.508°N 83.895°E / 25.508; 83.895
ज़िलाबक्सर ज़िला
प्रान्तबिहार
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल9,011
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
पिनकोड802114
दूरभाष कोड06183


चौसा का परिचय महरिष च्यवन मुनि के नाम से होता है। यह गंगा नदी के किनारे बसा एक छोटा-सा कस्बा है। 27 जून 1539 ई. को इस स्थान पर हुमायूँ और शेरशाह सूरी के बीच चौसा का युद्ध हुआ था। हुमायूँ बुरी तरह पराजित हुआ और उसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। वह अपने घोड़े के साथ गंगा में कूद पड़ा और एक भिश्ती की मदद से डूबने से बच गया। चौसा के युद्ध के बाद शेरशाह बंगाल और बिहार का सुल्तान बन गया और उसने 'सुल्तान- ए-आदिल' की उपाधि धारण की। /(8209971252)

चौसा में प्राथमिक विद्यालय के अलावा जूनियर हाईस्कूल, आदर्श उच्च विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय भी है।

चौसा में लकड़ियां का बड़ा बाजार है यहां पर दरवाजे चौखट, चौकी/तख्त, बिकते हैं। चौसा में ईंट के भट्ठे भी है। भवन निर्माण की सभी सामग्री यहां पर मिल जाता है। कपड़े की भी अच्छी-अच्छी दुकाने है। चौसा गांव में पशुओं का मेला लगता है जहां पर मुख्यत: गाय व भैंस की खरीद बिक्री होती है। पशु मेला सप्ताह में एक दिन बुधवार लगता है। होली के अगले दिन यहां पर गदहा का मेला भी लगता है। मेला के पास ही चौसा प्रखंड तथा पुलिस थाना भी स्थित है।

बैंक व पोस्ट आफिस

संपादित करें

चौसा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। जो देवी जी/भगत जी के मकान के उपरी तल से संचालित होता है। चौसा में भारतीय डाक विभाग का पोस्ट आफिस है।जो बारे मोड़ स्थित रमाशंकर पांडेय (शिक्षक) के मकान में सहायक डाकघर की शाखा है।जिसका पिनकोड 802114 है।

चौसा में महादेवा घाट के पास गंगा पम्प नहर है। वर्तमान समय में महादेव घाट पर भरत पाण्डे व ग्राम वासियों के सहयोग से गंगा आरती का भी आयोजन किया जा रहा है।

चौसा जाने के लिए जिला मुख्यालय बक्सर से सभी प्रकार के वाहन उपलब्ध है। चौसा में रेलवे स्टेशन भी है। यहाँ से बक्सर 10 किमी, पटना 145 किमी, वाराणसी 124 किमी और आरा 88 किमी दूर है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Bihar Tourism: Retrospect and Prospect," Udai Prakash Sinha and Swargesh Kumar, Concept Publishing Company, 2012, ISBN 9788180697999
  2. "Revenue Administration in India: A Case Study of Bihar," G. P. Singh, Mittal Publications, 1993, ISBN 9788170993810