जगसीर सिंह
जगसीर सिंह एक भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें २०१० में देश में पैरालिम्पिक खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
व्यक्तिगत जानकारी | |||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
राष्ट्रीयता | भारतीय | ||||||||||||||||||
जन्म |
17 जुलाई 1987 हनुमानगढ़, राजस्थान, भारत | ||||||||||||||||||
निवास | हनुमानगढ़,राजस्थान, भारत | ||||||||||||||||||
खेल | |||||||||||||||||||
देश | भारत | ||||||||||||||||||
खेल |
पैरालम्पिक लम्बी कूद पैरालम्पिक त्रिकूद | ||||||||||||||||||
कोच | रिपुदमन सिंह औलक | ||||||||||||||||||
पदक अभिलेख
|
व्यक्तिगत जीवन
संपादित करेंजगसीर सिंह का जन्म १७ जुलाई १९८७ को राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ। १९९३ में केवल ६ वर्ष कि आयु में ११,००० वोल्ट की बिजली की तार छूने से जगसीर ने अपनी दायीं बाज़ू खो दी।[1][2] जगसीर २००२ में अपने भावी कोच रिपुदमन सिंह औलक से मिले। औलक की पत्नी जगसीर के विद्यालय में एक अध्यापिका थीं। उन्हीं ने जगसीर को औलक से मिलवाया था।[1]
पैरालम्पिक खेल
संपादित करें२००४ के पैरालिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झांझरिया से प्रेरित हो कर जगसीर ने २००८ के बीजिंग पैरालिंपिक में भाग लिया और सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने २००९ के आईडब्ल्यूएएस विश्व खेल लम्बी कूद और त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीते। नवंबर २०१० में गुआंगज़ौ (चीन) में आयोजित १६वें पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किये।[2]
देश में पैरालिम्पिक खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें २०१० में भारत के राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सिंह ने लंदन में २०१२ ग्रीष्मकालीन पैरालम्पिक्स में एफ ४६ वर्गीकरण के तहत लंबी छलांग मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा भारतीय दल के कप्तान भी रहे।[3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ अ आ लन्दन पैरालिम्पिक्स के बारे में जगसीर सिंहhttps://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/With-more-support-we-can-do-wonders-Jagseer-Singh/articleshow/15576449.cms Archived 2018-08-11 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि: २०१८-०३-०३
- ↑ अ आ ओएनजीसी के पैरालिम्पिक खिलाड़ी http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/ongcindia/home/sports/outdoor+sports/athletics/latest+news/ongciansatparalympics2012 Archived 2018-03-04 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि: २०१८-०३-०३
- ↑ जगसीर सिंह. २०१२ लन्दन ओलम्पिक्स https://web.archive.org/web/20120829203655/http://www.london2012.com/paralympics/athlete/singh-jagseer-5503711/ अभिगमन तिथि: २०१८-०३-०३