जाइरोट्रॉन (Gyrotron) अधिक शक्ति वाली रैखिक पुंज निर्वाज नलिका होती है जो तीव्र चुम्बकीय क्षेत्र में इलेक्ट्रानों के साइक्लोट्रॉन-अनुनाद के द्वारा मिलीमीटर-तरंग विद्युतचुम्बकीय तरंगे पैदा करती है। इससे उत्पन्न तरंगों की आवृत्ति लगभग 20 से 250 GHz के बीच होती है। इस तरंग की शक्ति प्रायः दस-बीस किलोवाट से लेकर एक-दो मेगावाट तक होती है। ये पल्स ऑपरेशन या लगातार कार्य करने के लिये डिजाइन किये जा सकते हैं।

जाइरोट्रॉन के भाग

इन्हें भी देखें

संपादित करें