टोटो एक चीनी-तिब्बती भाषा है जो भारत और भूटान की सीमा पर टोटो आदिवासियों द्वारा टोटोपारा में बोली जाती है। हिमालयाई भाषा परियोजना टोटो के व्याकरण के पहली तस्वीर बनाने का प्रयास कर रही है।

टोटो
बोलने का  स्थान पश्चिम बंगाल
तिथि / काल 2012
समुदाय टोटो
मातृभाषी वक्ता 1,000[1]
भाषा परिवार
चीनी-तिब्बती
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 txo


टोटो भाषा यूनेस्को द्वारा गंभीर रूप से लुप्तप्राय भाषाओं की सूची मे शामिल है। एक अनुमान के अनुसार टोटो बोलने वालों की संख्या 1,000 है। [1]अधिकांश परिवार इस भाषा का प्रयोग घर में करते हैं। हालांकि बच्चे इस भाषा का प्रयोग घर में सीखते हैं, परन्तु उन्हें स्कूल में बंगाली पढ़ाई जाती है।

  1. Ben Doherty (April 29, 2012). "India's tribal people fast becoming lost for words". The Age. मूल से 18 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 अप्रैल 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें