ट्रम्फ मोटरसाइकिल्स लि॰ (ब्रिटेन)

ट्रम्फ मोटरसाइकिल ब्रिटिश कम्पनी द्वारा बनायी गयी दो साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल है। इसकी निर्माता कम्पनी ट्रम्फ ने मिलान में आयोजित ऑटो एक्सपो में इस बात की पुष्टि की है कि इस मोटरसाइकिल के 250 सीसी मॉडल का निर्माण बहुत ही शीघ्र भारत में मानेसर (हरियाणा) स्थित कम्पनी के नये प्लाण्ट में किया जायेगा।[1]

ट्रम्फ का लोकप्रिय मॉडल बॉनेविले टी१००

आगामी ५ फ़रवरी से ११ फ़रवरी २०१४ तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले १२वें ऑटो एक्सपो[2] में इस मोटरसाइकिल के १० मॉडल देखने को मिलेंगे।

हिन्दुस्तान टाइम्स डॉट कॉम में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक इन सभी मॉडलों की कीमत 5.9 लाख से लेकर 20.5 लाख रुपये होगी। जबकि इसका लोकप्रिय मॉडल बॉनेविले टी१०० (अंग्रेजी: Bonneville T100) 5.7 लाख से 6.6 लाख के बीच उपलब्ध होगा।[3].

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "ट्रम्फ के दस मॉडल अब भारत में भी मिलेंगे". मूल से 1 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जनवरी 2014.
  2. "ऑटो एक्सपो-2014 ग्रेटर नोएडा में होगा". मूल से 11 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जनवरी 2014.
  3. "ट्रम्फ ने भारत में उतारी मोटरसाइकिलें-कीमत 5.7 लाख से शुरू". मूल से 2 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जनवरी 2014.

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें