यह गांव उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई ब्लाक हरियावा में स्थित है। 5 गांव की ग्राम पंचायत में स्थित एक मुख्य ग्राम है। यह गांव की राजनीति में विशेष स्थान रखता है।

रेल मार्ग द्वारा

संपादित करें

दिल्ली लखनऊ रेल मार्ग से साढे 350 किलोमीटर आगे हरदोई रेलवे स्टेशन पर उतरकर वहां से 16 किलोमीटर सकाहा की बस पकड़ कर सकाहा पहुंच जाते हैं। यहां से फिर 5 किलोमीटर टेंपो से खेरिया पहुंचकर इस गांव में पहुंचा जा सकता हैं।

बस द्वारा

संपादित करें

दिल्ली आनंद विहार से हरदोई जाने के लिए वाली बस है आराम से मिल जाती है इन बसों से आप हरदोई पोस्ट सकते हैं। फिर उपरोक्त बताए मार्ग के द्वारा इस गांव में पहुंचा जा सकता है।

जातीय समुदाय

संपादित करें

यहां पर सामान्यत है हिंदू धर्म और मुसलमान धर्म की सभी जातियां निवास करती हैं इनमें से मुख्य थे जातियां हैं। जैसे राजपूत, ब्राह्मण, राठौर, जाटव, पासी, यादव, पाल, धनगर,बघेल गड़रिया, इत्यादि।

निकटवर्ती बाजार

संपादित करें

यहां से सबसे नजदीक खेरिया है जो की दूरी 1 किलोमीटर है। दूसरा बाजार यहां का विजगवां है जो किइस गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां से लोग आसानी से अपना दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं का बाजार करते हैं।

शैक्षणिक संस्थान

संपादित करें

इस गांव में शिक्षा का प्रसार उच्चस्तरीय है। गांव गांव में ही ग्रामोदय इंटर कॉलेज व ग्रामोदय महाविद्यालय स्थित है।

रोजगार के मामले में यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है।रोजगार के लिए यहां के नौजवानों को परदेश जाना पड़ता है कहने का तात्पर्य दूसरे राज्यों में नौकरी करने के लिए जाना पड़ता है।