दण्डपाणि कोलीय
महाराजा दण्डपाणि कोलीय प्राचीन भारत मे कोलीय गणराज्य के कोली महाराजा थे एवं भगवान गौतम बुद्ध की पत्नी राजकुमारी यशोधरा के पिताजी थे।[1] महाराजा दण्डपाणि का विवाह शाक्य गणराज्य की राजकुमारी एवं महाराजा शुद्धोदन की बहन अमिता उर्फ पमिता के साथ हुआ था।[2][3]
महाराजा दण्डपाणि कोलीय | |||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
महाराजा कोलीय | |||||||||
पिताजी | अंजन कोलीय | ||||||||
पुत्र | देवदत्त | ||||||||
जन्म | राजकुमार दण्डपाणि देवदह | ||||||||
पत्नी | महारानी अमिता (शाक्य गणराज्य की राजकुमारी) | ||||||||
संतान | राजकुमारी यशोधरा उर्फ गोपा (पुत्री), राजकुमार देवदत्त (पुत्र) | ||||||||
| |||||||||
वंश | नागवंशी क्षत्रिय | ||||||||
पिता | महाराजा अंजन कोलीय | ||||||||
माता | महारानी यशोधरा | ||||||||
धर्म | क्षत्रिय धर्म |
महाराजा दण्डपाणि कोलीय का कोलीय गणराज्य और शुद्धोधन का शाक्य गणराज्य रोहिणी नदी नदी के किनारे बसा हुआ था एवं दोनों राजघरानों के सदस्य एक दूसरे से कई से शादी रचाते आ रहे थे।[3][4]
महाराजा दण्डपाणि कोलीय रिश्ते मे भगवान बुद्ध के ससुर भी लगते थे और फूफा भी लगते थे साथ ही ममेरे भाई भी लगते थे।
- फूफा, फुफा इसलिए लगते थे क्योंकि भगवान बुद्ध की पिताजी की बहन पमिता (बुद्ध की बुआ) का विवाह महाराजा दण्डपाणि कोलीय के साथ हुआ था।
- ममेरा भाई, ममेरा भाई इसलिए लगते थे क्योंकि महाराजा अंजन कोलीय की बहन एवं महाराजा दण्डपाणि की बुआ का विवाह भगवान बुद्ध के पिताजी शुद्धोधन के साथ हुआ था।
- ससुर, ससुर इसलिए लगते थे क्योंकि उनकी पुत्री राजकुमारी यशोधरा का विवाह भगवान बुद्ध के साथ हुआ था।
एसा इसलिए होता था क्योंकि कोली और शाक्य अपने खून पर बहुत ज्यादा घमंड करते थे एवं किसी दूसरे खानदान के साथ संबंध नही बनाना चाहते थे जिससे उनके खून की पवित्रता बनीं रहे।
संदर्भ
संपादित करें- ↑ Mohoṭḷala, Alagiyavanna; Steele, Thomas (1871). An Eastern Love-Story: Kusa Jatakaya, a Buddististio Legend: Rendered, for the first time into english verse from the Singhalese Poem of Alagiyavanna Mohottala. By Thomas Steele (अंग्रेज़ी में). Trübner.
- ↑ Cunha, Joseph Gerson (1875). Memoir on the History of the Tooth-relic of Ceylon: With a Preliminary Essay on the Life and System of Gautama Buddha (अंग्रेज़ी में). W. Thacker & Company.
- ↑ अ आ Hanh, Thich Nhat (2012-11-30). Old Path White Clouds: The Life Story of the Buddha (अंग्रेज़ी में). Ebury Publishing. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-4481-7519-2.
- ↑ Hanh, Thich Nhat (2012-03-27). Path of Compassion: Stories from the Buddha's Life (अंग्रेज़ी में). Parallax Press. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-937006-13-6.