दीया और बाती हम स्टार प्लस चैनल पर प्रदर्शित होने वाला एक भारतीय धारावाहिक था। यह 29 अगस्त 2011 को शुरू हुआ था और अनस राशिद एवं दीपिका सिंह इसमें मुख्य पात्र की भूमिका निभाते थे।

दीया और बाती हम
Diya.jpeg
दीया और बाती हम
शैली प्रेम, नाटक
सर्जक शशि सुमित प्रोडक्शंस
लेखक शशि मित्तल
सीमा मंत्री
रघुवीर शेखावत
निर्देशक सुमीत मित्तल
रोहित राज गोयल
'थीम' संगीत निर्देशक शुभा मुद्गल
कैलाश खेर
शुरुआत 'थीम' दीया और बाती हम
निर्माण का देश भारत
मूल भाषा(एं) हिन्दी
सत्र संख्या 1
निर्माण
निर्माता शशि मित्तल
सुमीत मित्तल
संपादक जय घड़िआली
स्थल पुष्कर
अजमेर
सिंगापुर
दिल्ली
करनाल
छायांकन सुदेश कोटियान
सुनील विश्वकर्मा
निर्माण कंपनी शशि सुमित प्रोडक्शंस
प्रसारण
मूल चैनल स्टार प्लस
मूल प्रसारण 29 अगस्त 2011 – वर्तमान
बाह्य सूत्र
आधिकारिक जालस्थल

कहानीसंपादित करें

यह कहानी सूरज और संध्या की है। संध्या का सपना एक आईपीएस अधिकारी बनने का रहता है और सूरज का अपना एक मिठाई का दुकान होता है। उन दोनों के परिवार वाले दोनों की शादी करवा देते हैं। संध्या की सास उसे आईपीएस अधिकारी नहीं बनने देती है। लेकिन सूरज उसकी आईपीएस बनने में मदद करता है और अपनी माँ को भी मना लेता है। जिसके बाद संध्या पुष्कर में एक आईपीएस अधिकारी बन जाती है।

आगे की कहानी में कुछ आतंकवादी हवाई जहाज का अपहरण कर लेते है जिसमे सूरज व उसकी माँ भी होती है लेकिन संध्या सभी यात्री को छुड़ा लेती है। कुछ सालो बाद संध्या को एक मिशन के लिए जाना पड़ता है। उसके बाद यह खबर आती है की संध्या मर गयी है लेकिन संध्या एक मिशन पर गयी थी। मिशन का नाम मिशन महाबली होता है। संध्या को अधिकारियों द्वारा यह बताया जाता है की एक आतंकवादी संगठन गर्जना संगठन के लोग कुछ भारत पर कुछ बुरा प्लान कर रहे है। इसलिए वाे उसके प्लान काे खत्म कर अपने घर वापस आ जाती है।

कलाकारसंपादित करें

मुख्य
कंचन और अरविंद की बेटी, अंकुर की छोटी बहन, सूरज की पत्नी, वेद, वंश और कनक की माँ के साथ साथ पढ़ी लिखी और ईमानदार महिला थी।
  • अनस रशीद — सूरज अरुण राठी (2011–16) (मृत)
संतोष और अरुण का बड़ा बेटा, विक्रम, मोहित, छवि का भाई, संध्या का पति, वेद, वंश और कनक का पिता और एक दयालु, कठिन परिश्रमी और हमेशा अपनी पत्नी का समर्थन भी करता है।
अन्य
  • देवयांश तपुरियाह — वेद राठी
  • नीलु वाघेला — संतोष अरुण राठी
  • अशोक लोखण्डे — अरुण राठी
  • प्राची तेहलन
  • गौतम गुलाटी / करन गोदद्वाणी — विक्रम अरुण राठी
  • कणिका माहेश्वरी — मीनाक्षी विक्रम राठी
  • वरुण जैन — मोहित अरुण राठी (2011–15) (मृत)
  • पूजा सिंह — इमली मोहित राठी
  • सहरीश अली — छवि राठी
  • नील भट्ट — एसएसपी ज़ाकिर सिद्दीकी

सन्दर्भसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें