देविका

भारतीय अभिनेत्री

देविका या प्रमिला देवी (अंग्रेज़ी: Devika) (२५ अप्रैल १९४३– १ मई २००२) एक भारतीय तमिल तथा तेलुगु अभिनेत्री थीं। देविका के दादा का नाम रघुपति वेंकाहिआ था जबकि देविका बेटी का कनक है। [1] देविका ने अपने समय १९५४ से १९८५ तक कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया था।

देविका
जन्म प्रमिला देवी
25 अप्रैल 1943
चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
मौत मई 02, 2002
चेन्नई
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 1954-1985
जीवनसाथी देवदास (1972-1990) (तलाक)
बच्चे कनक
  1. द हिन्दू. ""Blend of grace and charm". मूल से 29 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 जून 2017.