निठारी गाँव

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

निठारी गाँव नोएडा का एक गाँव है जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के पश्चिमी भाग पर है, जो की नई दिल्ली की सीमा पर है।[1] निठारी सेक्टर-31 में पड़ने वाले न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के नियोजित औद्योगिक शहर, नोएडा का हिस्सा है।

निठारी
गाँव
निठारी is located in उत्तर प्रदेश
निठारी
निठारी
स्थान - उत्तर प्रदेश, भारत
निर्देशांक: 28°34′38″N 77°20′30″E / 28.5771°N 77.3416°E / 28.5771; 77.3416निर्देशांक: 28°34′38″N 77°20′30″E / 28.5771°N 77.3416°E / 28.5771; 77.3416
देश भारत
राज्यउत्तर प्रदेश
मंडलमेरठ
ज़िलागौतम बुद्ध नगर
नगरनोएडा
शासन
 • सभाग्राम पंचायत
भाषा
 • सरकारीहिंदी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
डाक सूचक संख्या201301
वाहन पंजीकरणUP
वेबसाइटup.gov.in
  1. SINGH, KASHISH (2021-12-29). "The Single Mother Migrants of Nithari Village". www.thecitizen.in (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2024-11-14.