पंजाब नैशनल बैंक

भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
(पंजाब नेशनल बैंक से अनुप्रेषित)

पंजाब नैशनल बैंक भारत का एक प्रमुख और पुराना बैंक है। यह एक अनुसूचित बैंक है। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को १९ मई, १८९४ को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाज़ार लाहौर में इसके कार्यालय के साथ पंजीकृत किया गया था। पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है और भारत के ७६४ शहरों में इसकी लगभग ४,५०० शाखायें हैं। इसके लगभग ३७ लाख ग्राहक हैं। बैंकर अल्मानेक लंदन के अनुसार यह बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में २४८वें स्थान पर है। वित्तीय वर्ष २००७ में, बैंक की कुल आस्तियां ६० अरब अमेरिकी डॉलर थीं। पंजाब नैशनल बैंक का ब्रिटेन में एक बैंकिंग सहायक उपक्रम है, साथ ही हांगकांग और काबुल में शाखाएं हैं और अल्माटी, शंघाई और दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय है।

पंजाब नैशनल बैंक
प्रकार सार्वजनिक (BSE, NSE:PNB)
उद्योग बैंकिंग
बीमा
पूंजी बाजार और संबद्ध उद्योग
स्थापना लाहौर, १८९५
मुख्यालय नई दिल्ली, भारत
प्रमुख व्यक्ति के. सी. चक्रवर्ती
उत्पाद ऋण, क्रेडिट कार्ड, बचत, निवेश के साधन, बीमा आदि.
राजस्व २.३२ अरब अमरीकी डॉलर (२००५)
वेबसाइट www.pnbindia.com

इतिहास संपादित करें

अविभाजित भारत के लाहौर शहर में 1894 में स्थापित पंजाब नैशनल बैंक को ऐसा पहला भारतीय बैंक होने का गौरव प्राप्त है जो पूर्णत: भारतीय पूँजी से प्रारम्भ किया गया था। पंजाब नैशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण 13 अन्य बैंकों के साथ जुलाई, 1969 में हुआ। अपनी छोटी सी शुरुआत से आगे बढते हुए पंजाब नैशनल बैंक आज अपने आकार तथा महत्ता में काफी आगे बढ़ गया है और वह भारत में प्रथम पंक्ति का बैंकिंग संस्थान बन गया है।

विशेष संपादित करें

  • व्यावसायिकों द्वारा संचालित ऐसा बैंक जिसकी सफलता का 126 वर्षो से अधिक का रिकार्ड है।
  • भारत में शाखाओं की अधिकतम संख्या देशभर में फैले 10000 से भी अधिक कार्यालय हैं जिनमें 431 विस्तार पटल हैं।
  • प्रमुख कारोबारी क्षेत्र गांगेय प्रदेश और महानगरों में फैला हुआ है।
  • बैंकर्स एलमैनेक, लंदन द्वारा बैंक को विश्व के सबसे बûडे बैकों की सूची में 248वॉ स्थान दिया गया है।
  • विश्व के 217 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय बैंकों के साथ सुदृûढ बैंकिंग सम्बन्ध हैं।
  • 50 से अधिक प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय बैंकों ने पीएनबी के साथ रुपया खाता रखा हुआ है।
  • सुसज्जित व्यापारिक कक्ष : विश्व के प्रमुख केन्द्रों में 20 विभिन्न विदेशी मुद्रा खातों को रखा जाता है।
  • मै0 यूएई एक्सचेंज सैन्टर, यूएई, मै0 अल फरदान एक्सचेंज कं., दोहा, कतर,

मैं0 बहरीन एक्सचेंज कं., कुवैत, मैं0 बहरीन फाइनैंस कं., बहरीन, मै0 थामस कुक एल रोस्टामनि एक्सचेंज कं., दुबई, यूएई तथा मै0 मुसन्दम एक्सचेंज, रुवी, सल्तन्त ऑफ ओमान से रुपया में आहरण सुविधा व्यवस्था।

पंजाब नेशनल बैंक के कार्याध्यक्ष संपादित करें

  • 1895-1898 सरदार दयाळसिंह मंजिठिया
  • 1898-1905 रायबहादुर लाला लालचंद
  • 1905-1910 ईश्वरदास भगत
  • 1911-1912 रायबहादुर लाला लालचंद
  • 1912-1913 रायबहादुर लाला सुखदयाळ
  • 1913-1915 ईश्वरदास भगत
  • 1917-1920 डॉ॰ हीरालाल भाटिया
  • 1920-1931 लाला धनपतराय
  • 1931-1937 डॉ॰ महाराज कृष्णकपूर
  • 1938-1942 रायबहादुर दीवाणदास
  • 1943-1953 लाला योधराज
  • 1953-1954 श्रीअंश पार्षद जैन
  • 1954-1959 शेठ शातिप्रकाश जैन
  • 1960-1964 रामनाथ गोएंका
  • 1964-1967 कमलनयन बजाज
  • 1968-1972 सोमेशचंद्र त्रिखा
  • 1972-1975 प्रकाशलाल टंडन
  • 1975-1977 तीर्थराम तुली
  • 1977-1980 ओमप्रकाश गुप्ता
  • 1980-1981 श्यामलाल चोपडा
  • 1981-1985 सुदर्शनलाल बलुजा
  • 1985-1990 कुंदनलाल अग्रवाल
  • 1990-2000 रशिद जिलानी
  • 2000–2005 एस एस कोहली
  • 2005-2007 एस सी गुप्ता
  • 2007-2009 कैलाशचंद्र चक्रवर्ती
  • 2008-till date K.R. KAMATH

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें