पारुल चौहान

भारतीय मॉडल और अभिनेत्री

पारुल चौहान एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जिन्होनें स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक सपना बाबुल का... बिदाई में एक महत्त्वपूर्ण केन्द्रीय भूमिका निभाई।[1] पारुल ने कार्यक्रम झलक दिखला जा और कॉमडी सर्कस में भी काम किया है।[2]

पारुल चौहान
जन्म लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, भारत
पेशा अभिनेत्री, नर्तकी
कार्यकाल 2007 - वर्तमान

टेलीविजन

संपादित करें
वर्ष कार्यक्रम भूमिका चैनल
2007-2010 सपना बाबुल का...बिदाई रागिनी रणवीर राजवंश/अनमोल सरीन स्टार प्लस
2009 झलक दिखला जा 3 प्रतिभागी के रूप में स्वयं सोनी टीवी
2010-2011 रिश्तों से बंधी प्रथा सुरभि अभय सूर्यवंशी कलर्स (टीवी चैनल)
2011-2012 अमृत मंथन स्वयं सूक्ष्म भूमिका लाइफ ओके
2013 पुनर्विवाह दिव्या राज जखोटिया ज़ी टीवी
  1. "दोस्ती हो तो ऐसी". हिन्दी वेबदुनिया. अभिगमन तिथि 9 मई 2015.
  2. "झलक दिखला जा में पारुल चौहान". 9 मार्च 2009. मूल से 18 फ़रवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितम्बर 2010.