पैडी जयराज

भारतीय अभिनेता
(पी जयराज से अनुप्रेषित)

पैडी जयराज, पी जयराज या जयराज (तेलुगू: పైడి జైరాజ్) विख्यात अभिनेता, निर्देशकनिर्माता थे। सन् 1980 में उन्हें उनके समग्र जीवनकाल की उपलब्धियों के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पैडी जयराज
जन्म पैडी जयराज
28 सितम्बर 1909
करीमनगर, हैदराबाद स्टेट, ब्रिटिश भारत
मौत अगस्त 11, 2000(2000-08-11) (उम्र 90)
मुम्बई, भारत भारत
पेशा अभिनेता, निर्देशकनिर्माता
कार्यकाल 1929–95
जीवनसाथी सावित्री

प्रारम्भिक जीवन

संपादित करें

उनका जन्म 28 सितम्बर, 1909 को करीमनगर, हैदराबाद स्टेट (वर्तमान में तेलंगाना राज्य) मे हुआ। वे सरोजिनी नायडू के करीबी संबंधी थे।

फिल्मी सफर

संपादित करें

पैडी जयराज ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरूआत सन् 1929 मे मूक फ़िल्मो से की। उन्होंने लगभग 170 फ़िल्मों -- मुख्यत: हिन्दी और उर्दू तथा कुछ मराठीगुजराती में कार्य किया।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें

बतौर अभिनेता

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म भूमिका
1970 जीवन मृत्यु एस० एन० राय
1971 छोटी बहू राजा राम प्रसाद बहादुर
1975 शोले पुलिस कमिश्नर
1978 डॉन दयाल
1978 मुकद्दर का सिकन्दर डॉक्टर कपूर
1981 क्रांति महाराज लक्ष्मण सिंह

बतौर निर्देशक

संपादित करें
1945 प्रतिमा
1951 सागर
1959 मोहर

नामांकन एवं पुरस्कार

संपादित करें

1980 दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीवनकाल उपलब्धियों के लिए

बाहरी कडियाँ

संपादित करें