पुनरावेदन न्यायालय (Court of appeal) या अपील न्यायालय (Appellate court) ऐसा न्यायालय होता है जिसमें उस क्षेत्र की न्याय व्यवस्था में अपने से निचले स्तर के न्यायालय द्वारा सुनाए गए निर्णय के विरुद्ध पुनरावेदन (गुहार या अपील) सुनने की शक्ति हो।[1][2]

ऑस्ट्रेलिया का हाई कोर्ट, जो उस देश का अंतिम पुनरावेदन न्यायालय है, जिसके निर्णयों के विरुद्ध आगे कोई पुनरावेदन नहीं डाला जा सकता। भारत में यह स्थान भारत के उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) का है।

न्यायालय स्तर

संपादित करें

विश्व के अधिकांश भागों में तीन स्तर के न्यायालय होते हैं:

  • विचारण न्यायालय (trial court) - जहाँ सबसे पहले कोई मुकद्दमा सुना जाता है। भारत में यह ज़िला न्यायालय (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) होते हैं।
  • प्रथम पुनरावेदन न्यायालय (court of first appeal) - जहाँ विचारण न्यायालय के निर्णयों के विरुद्ध याचिका डाली जा सकती है। भारत में यह भिन्न राज्यों के उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) होते हैं।
  • उच्चतम न्यायालय (supreme court) या अंतिम पुनरावेदन न्यायालय (court of last resort) - जहाँ प्रथम पुनरावेदन न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध याचिका डाली जा सकती है। इस न्यायालय के निर्णयों के विरुद्ध साधारणतः कोई पुनरावेदन सम्भव नहीं होता। भारत में यह भारत का उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. State v. Randolph, 210 N.J. 330, 350 n.5 (2012), citing Mandel, New Jersey Appellate Practice (Gann Law Books 2012), chapter 28:2
  2. Lax, Jeffrey R. "Constructing Legal Rules on Appellate Courts." American Political Science Review 101.3 (2007): 591–604. Sociological Abstracts; Worldwide Political Science Abstracts. Web. 29 May 2012.