पुलिसगिरी

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

पुलिसगिरी 2013 की एक भारतीय हिंदी ऐक्शन और हास्य फ़िल्म थी जिसके निर्माता टी.पी.अग्रवाल तथा राहुल अग्रवाल थे तथा फ़िल्म का निर्देशन तमिल फ़िल्मों के लोकप्रिय निर्देशक के.एस.रविकुमार ने किया। [1]फ़िल्म में संजय दत्त ,प्राची देसाई तथा प्रकाश राज ने अहम भूमिका निभाई। 28 मई 2013 को फ़िल्म का ट्रैलर रिलीज हुआ तथा , 5 जुलाई 2013 को फ़िल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। [2] यह फ़िल्म 2003 की तमिल फ़िल्म "सामी"(Saamy) की पुनःनिर्मित फ़िल्म हैं। [3]

पुलिसगिरी

प्रचारित पोस्टर
निर्देशक के.एस.रविकुमार
लेखक फ़रहाद-साज़िद
पटकथा हरि
के.एस.रविकुमार
फ़रहाद-साज़िद
कहानी हरि
निर्माता टी.पी.अग्रवाल
राहुल अग्रवाल
अभिनेता संजय दत्त
प्रकाश राज
प्राची देसाई
छायाकार एन.के.एकम्बरम
संपादक समजीत एमएचडी
संगीतकार हिमेश रेशमिया
मीत ब्रोस अंजान
निर्माण
कंपनी
वितरक स्टार एंटरटैनमैंट
टी-सीरीज़
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 5 जुलाई 2013 (2013-07-05)
देश भारत
भाषा हिंदी
कुल कारोबार 168 मिलियन (US$2.45 मिलियन)
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 22 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जून 2015.
  2. https://www.facebook.com/pages/Freedom-for-Sanjay-Dutt/170732963095139
  3. http://www.bollywoodhungama.com/box-office/top-grossers=