प्रभुवाला भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित हरियाणा प्रान्त के हिसार जिले का गाँव है। यह भारत की राजधानी नई दिल्ली के १९४ किमी पश्चिम में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ६५ पर उकलाना मंडल के पास पड़ता है।

प्रभुवाला
प्रभुवाला
Parbhuwala ਪ੍ਰਭੁਵਾਲਾ
उपनाम: प्रभु का गाँव
सरपँच श्रीमान अनिल सिंह
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हिसार
विधायक निर्वाचन क्षेत्र उकलाना शहर
योजना एजेंसी पंचायत विभाग
नागरिक पालिका ग्राम पंचायत

निर्देशांक: 29°29′16″N 75°54′15″E / 29.4876554°N 75.9042233°E / 29.4876554; 75.9042233

भुतपूर्व केन्द्रीय मन्त्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा इसी गाँव से संबद्ध रखती हैं। भूतपूर्व बरवाला विधायक (१९९६) स्वर्गीय रेलू राम पूनियां और भूतपूर्व केंद्रीय मन्त्री चौधरी दलबीर सिंह भी इसी गांव से थे।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें