प्राचीन शिव मंदिर भरतपुरा बिहार

भरतपुरा गांव का (ठाकुरबाड़ी) शिव मंदिर

पटना के भरतपुरा गांव में शिव जी का एक प्राचीन मंदिर स्थित है। जो की अपने आप में बहुत प्रसिद्ध है। इस शिव जी मंदिर के बारे में कहा जाता है। सच्चे निष्ठां और लगन से इनकी पूजा एवं दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। प्रत्येक सोमवार एवं विशेषतः महाशिवरात्रि के शुभ पावन पर यहां भजन संध्या और भंडारे लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। और संध्या के समय आरती भजन एवं मन्त्र जाप करके शिव जी को प्रसन्न किया जाता है। और इस प्राचीन मंदिर में माँ दुर्गा एवं गणेश जी की भी स्थापना है।

प्राचीन शिव मंदिर भरतपुरा बिहार
Bharatpura Shiv Mandir
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धताहिन्दू धर्म
देवताशिव , महादेव
अवस्थिति जानकारी
अवस्थितिभरतपुरा
ज़िलापटना
राज्यबिहार
देशभारत
भौगोलिक निर्देशांक25°19′37″N 84°48′2″E / 25.32694°N 84.80056°E / 25.32694; 84.80056निर्देशांक: 25°19′37″N 84°48′2″E / 25.32694°N 84.80056°E / 25.32694; 84.80056
वेबसाइट
shivmandirbharatpura.com


ऑटो रिक्शा और बस सेवा चलती हैं। जो गांव के स्थानीय प्रचलित यातायात साधन हैं।

भरतपुरा गांव की शिक्षा बंशीधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ),केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई) या (बिहार बोर्ड) से सहबद्ध हैं।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें